अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी के दो अलग -अलग प्लाटों पर बन रहे निर्माणाधीन बिल्डिंगों की शिकायतें प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय,सीटीपी कार्यालय चंडीगढ़, डीटीपी इंफोर्समेंट, फरीदाबाद को भेजी गई हैं,पर अब तक दिए गए शिकायतों पर डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग, फरीदाबाद द्वारा कोई नहीं गई हैं, इसे सम्बंधित अधिकारी की मिलीभगत कहे या लापरवाही कहे हैं, ये किसी के भी समझ से पड़े हैं,
सम्बंधित अधिकारी कोई भी शिकायतों को इस मोड़ पर लाकर लटका देते हैं, जिससे शिकायत देने वाले लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि निर्माण करने वाले बिल्डर की शिकायतें देकर उन्होनें बहुत बड़ी गलती कर दी हैं, वैसे कहते हैं कि जागरूक बनों, क्या लोग ऐसे जागरूक बनेगें। कई -कई दिन बीत जाने के बाद भी सम्बंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करती हैं,इन्हीं वजह से इन बिल्डरों के हौसलें बुलंद हैं, और आमजनों को दोनों हाथों से लूटते हैं । सम्बंधित विभाग के अधिकारी की हरकतों से यही लगता है कि इनकी बिल्डरों से मिलीभगत हैं।
ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्लाट नंबर -बी -1416 में रहने वाले वीरेंद्र सिंह व सी एल मिश्रा तथा प्लाट नंबर-1399 निवासी इंद्रभान तोमर बताते हैं कि उनकी बिल्डिंग से एक प्लाट छोड़ कर प्लाट नंबर 1418 हैं,जिसमें बिल्डर आशीष गर्ग इसमें फ्लेट्स बना रहा हैं, जो इस वक़्त निर्माणधीन बिल्डिंग हैं, इसने अभी से ही निर्माणधीन बिल्डिंग में अवैध निर्माण करने शुरू कर दिए हैं,इसी लाइन में आगे चलकर प्लाट नंबर-1425 हैं इसमें भी बन रहे फ्लेट्स, जो निर्माणधीन हैं,में अभी से अवैध निर्माण किया जा रहा हैं। इन अवैध निर्माणों के बनने से यहां का आओ हवा पर गहरा असर पड़ेगा,इस निर्माणधीन बिल्डिंगों में बन रहे अवैध निर्माणों को ठीक किया सकता हैं, क्यूंकि ये निर्माण कार्य अभी शुरूआती दौड़ में हैं इसको अभी सुधारा जा सकता हैं,
इसलिए उन्होनें समय रहते हुए ईमेल के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली, मुख्यमंत्री कार्यालय , सीटीपी कार्यालय, चंडीगढ़, डीटीपी इंफोर्स्मेंट कार्यालय, फरीदाबाद को शिकायतें भेजी हुई हैं, पर उनकी शिकायतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं, और बिल्डर आशीष गर्ग अपने निर्माण कार्य को धड़ल्ले से किए जा रहा हैं। जिससे तुरंत प्रभाव से रोकना और सुधारना बहुत जरुरी हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा का कहना हैं कि इस शिकायत को इस इलाके के जई को मौका को देख, जांच करने के लिए शिकायत को सौप दी गई हैं। यदि प्लाट नंबर -1418 और 1425 , ब्लॉक बी पर बन रहे दोनों बिल्डिंगों में अवैध निर्माण पाया गया तो वह सख्त कार्रवाई अवश्य करेंगें।
इस संबंध में बिल्डर आशीष गर्ग का कहना हैं कि वह हर साल नक्शा पास करवा कर 3 -4 बिल्डिंगें बनाते हैं, अब भी वह ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्लाट नंबर -1418 व 1425 , ब्लॉक बी बिल्डिंगें बना रहे हैं , जिसका नक्शा बिल्कुल पास हैं,इन दोनों बिल्डिंगों में उन्होनें कोई अवैध निर्माण नहीं किया हुआ हैं, उनकी इन बिल्डिंगों और बिल्डिंगों के मुकाबले आगे की तरफ छज्जा थोड़ा बहुत बाहर जरूर हैं, पर ये अवैध नहीं हैं, क्यूंकि पहले जो कवर एरिया 60 प्रतिशत था , अब सरकार ने इसे बढ़ा कर 75 प्रतिशत कर दिया हैं।
गर्ग का कहना हैं कि जो लोग शिकायत कर रहे हैं, उन लोगों के साथ पुलिस के सामने उनकी सभी बातें पूर्ण रूप से साफ़ हो गई थी, वावजूद इसके वह लोग मेरी बिल्डिगों की शिकायतें किए जा रहे हैं, इसका मतलब साफ़ हैं कि वह लोग ब्लैकमेल करके मुझ से पैसा चाहते हैं, जोकि कानून में जुर्म हैं, इसके लिए वह अवश्य केस करेंगें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments