Athrav – Online News Portal
Uncategorized

आवारा सांड ने नाबालिग को मारी टक्कर, हालत गंभीर

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा:आवारा जानवरों से निपटने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से  आवारा सांडो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है सड़क, सेक्टर, पार्क व ग्रीन बेल्ट में बेलगाम घूमते यह आवारा जानवर आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बादलपुर क्षेत्र में स्थित दुजाना गांव में एक आवारा सांड ने एक मासूम को टक्कर मार दी जिससे छात्र को गंभीर अवस्था मे एक निजी अस्पताल के भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ितों का कहना है कि गाँव मे इससे पहले भी एक महिला को साँड़ ने टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया था, कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आवारा सांडो पर कोई कार्रवाई नही हो रही है.   

अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती 13 वर्षीय देव उर्फ देवा अपने पिता प्रवीन के साथ खेत पर गया था और अपने खेतों के पास पहुंचा तभी एक आवारा सांड ने हमला बोल दिया.  देवा स्वयं को सांड के इस हमले से बचा पाता इससे पहले ही उसके सांड ने उसके पेट में सिंग घुसा दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.  देवा के शोर मचाने पर आसपास खड़े ग्रामीण उसकी ओर दौड़े और उसे सांड के दोबारा हमला करने से पहले बचा लिया.  देवा का इलाज दादरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों  के परिजनों का कहना है कि आवारा शाम फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है बल्कि लोगों पर हमला कर कर रहे हैं उन्हें घायल भी कर रहे हैं.
 
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांडों की शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की गई है लेकिन इसके बावजूद भी आवारा सांडों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते आवारा सांड जहां खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ लोगों पर भी हमला कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों आवारा सांड में एक महिला को टक्कर मार दी थी जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई थी लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई वही ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित गरीब परिवार से और उधार के पैसे के प्रकार अपने बेटे का इलाज कराने के लिए मजबूर है.

Related posts

न्यूयार्क में ट्रंप के समर्थक और विरोधी प्रदर्शकारी आमने-सामने

Ajit Sinha

फरीदाबाद : दिल्ली की लड़की के साथ बल्ल्भगढ़ के लड़के ने तीन सालों तक करता रहा बलात्कार , आरोपी मनोज गिरफ्तार।

Ajit Sinha

2005 Delhi serial blasts: Court likely to deliver verdict today

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x