Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने हत्या, लूट व स्नैंचिग जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले दो मोस्ट वांटेड आरोपितों को किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा पुलिस ने हत्या, लूट व स्नैंचिग जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले दो मोस्ट वांटेड आरोपितों  को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने साईबर सैल करनाल के सहयोग से एक सूचना के आधार कृष्ण उर्फ काला उर्फ मास्टर उर्फ उस्ताद निवासी गांव दादूपुर रोडान, थाना सदर, करनाल और सन्नी उर्फ मास उर्फ मनीश,निवासी बाजार मौहल्ला लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र को एस.ए.एस. नगर मोहाली, पंजाब से काबू किया गया है।

इन आरोपितों के कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल,करीब 200 जिंदा रौंद, एक कार  क्रेटा, 8 लाख रूपए नगद, चार मोबाईल फोन, इंटरनेट डोंगल व अन्य सामान बरामद किया गया है। बरामद क्रेटा गाडी भी आरोपित  द्वारा थाना चीका कैथल के एरिया से छीनी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपितों  के खिलाफ जिला करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व झज्जर में हत्या, लूट, स्नैचिंग के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित  कृष्ण निवासी दादूपुर अपनी गैंग का मुखिया है। आरोपित कृष्ण ने अपनी अगली वारदात में दो लोगों को मारने का प्लान बनाया हुआ था। इन आरोपितों  द्वारा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में लूट, हत्या व स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि इनके अलावा भी आरोपितों  से कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

Related posts

युवती के पुराने दोस्त के द्वारा युवती के नए दोस्त पर गोली चला कर किया जान लेवा हमला-केस दर्ज, आरोपित की तलाश शुरू।  

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा विधानसभा सत्र में सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़े।

Ajit Sinha

राष्टीय हैंडबॉल खिलाडी के पास से 4 देशी पिस्तौल बरामद, लेनदारों से बचने के लिए दो लाख रूपए में खरीद कर लाया था।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!