Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फ़रीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद  में पहली बार डॉग लवर्ज़ की मीटिंग, टाउन पार्क में सम्पन्न हुई।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आज रविवार शाम को टाउन पार्क में फ़रीदाबाद में पहली बार डॉग लवर्ज़ ने मीटिंग का आयोजन किया व कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया ।
कई सॉसायटीज़ में स्ट्रीट व घरेलू डोग्स के कारण रेज़िडेन्स में आपस मे बढ़ते हुए विवादों को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया की समाज में इस तरह की घटनायें ना हों व सामाजिक सोहाद्र बना रहे इसके लिए कारगर कदम उठाए जाएँ ।


इस मुद्दे के साथ -साथ डोग्स के टीकाकरण व समितियों के गठन के साथ साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ जिनको आने वाले दिनों में कार्य रूप दिया जाएगा व फ़रीदाबाद के और लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा ।अगली मीटिंग इसी माह की अंत में आई॰ पी॰ कॉलोनी क्षेत्र में होना तय किया गया । इस मीटिंग में सुश्री उमा, कणिका , डाली भारद्वाज, शीना जुतशि,अनीता सभरवाल , अभय, विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ( से.नि.) अधिवक्ता व अन्य शामिल हुए ।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: भाजपा सुशासन विभाग के जिला प्रमुख व सह प्रमुखों की नियुक्ति

Ajit Sinha

तीन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मूने की हरियाणा सरकार की तारीफ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:सूरजकुंड के होटल ताज विवान्ता में एक 42 वर्षीय एनआरआई महिला की बाथ टब में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई, पुलिस जांच में जुटी ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!