Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

बुलंदशहर जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष ओमवीर सिंह से 60 लाख की रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपित अरेस्ट   

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा के थाना सेक्टर- 49 पुलिस को उस समय  बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब पुलिस ने सेक्टर- 50 निवासी और बुलंदशहर जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष ओमवीर सिंह से 60 लाख की रंगदारी मांगने के 5 आरोपितों  को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों  के कब्जे से तमंचा, स्कूटी और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पांचों बदमाश नीरज बवाना गैंग जुड़े हुए थे जिनमें से दो आरोपित पी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के यहां नौकर थे।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े कुलदीप यादव, सुरेश साहनी, अमन नौटियाल, ओम भदोरिया और वंश डागर उर्फ प्रथम को थाना 49 पुलिस ने बुलन्दशहर से जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओम वीर सिंह से 60 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि  चौधरी ओमवीर सिंह नोएडा के सेक्टर- 50 में रहते है, जिन्हें बदमाशों ने उनके घर के बाहर एक पत्र रख दिया था। जिसमें  60 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, पैसे न देने पर उनके परिजनों को नुकसान पहुचाने की धमकी दी थी। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने नोएडा के थाना सेक्टर- 49 में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए नीरज बवाना गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपित  कुलदीप यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह के घर पर काम करता था,  जिसे ओमवीर सिंह ने बीते दिसम्बर में ही निकाल दिया था।  उसके बाद कुलदीप यादव दिल्ली में टिफिन सर्विस का काम करने लगा। कुलदीप फेसबुक पर नीरज बवाना गैंगस्टर फैन्स ग्रुप से जुड़ा, जिसके बाद ग्रुप में वो अन्य आरोपितसे मिल कर ओमवीर से रंगदारी मांगने की योजना बनाई उसके बाद ओमवीर के पास काम करने वाले एक अन्य नौकर सुरेश साहू को अपने साथ लालच दे कर आपने साथ मिला लिया जो ओमवीर की हर गति विधि की जानकारी उनको देता था। इन लोगों  ने सबसे पहले ओमवीर के घर के बाहर एक पत्र भेजा और 60 लाख की मांग की न देने पर परिजनों को हानि पहुचाने की धमकी दी।  उसके  बाद लागतार इंटरनेट से कॉल कर रंगदारी मांगते रहे, ओमवीर ने घटना की जानकारी नोएडा के थाना सेक्टर- 49 पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए  सभी आरोपित  को गिरफ्तार कर लिया

Related posts

अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

Ajit Sinha

सब्जी सप्लाई करने वाला निकला पाकिस्तानी जासूस, सेना से सम्बंधित गोपनीय दस्ताबेज बरामद, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा।

Ajit Sinha

पत्नी से फोन पर बात करने से मना किया तो उसने उसके ऊपर तेज़ाब डाल दिया-पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!