Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सीपी पीसीआर की बोनट पर चढ़ कर बोले,गणत्रंत दिवस और किसानों की ट्रैक्टर रैली सुरक्षित हो ,3500 पुलिस कर्मियों को किया तैनात।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आगामी 26 जनवरी गणत्रंत दिवस समारोह और किसान आंदोलन के चलते पुलिस पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह ने आज फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर स्वंय जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद के चिन्हित  25 से अधिक नाके लगाए गए हैं और 3500 से अधिक पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था संभालने के लिए फील्ड में मौजूद हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले सेक्टर-12 स्थित हुडा ग्राउंड में पहुंचे जहां पर 26 जनवरी समारोह का आयोजन किया जाना है। इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर-8, चंदावली पुल, सेक्टर- 58 ट्रांसपोर्ट नगर और अंत में बड़खल पुल पहुंच कर पुलिस नाके चेक किए और पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस कमिश्नर  ने पुलिसकर्मियों द्वारा सक्रिय रुप से वाहनों को चेक करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग समाज में अशांति फैलाने के मकसद से शहर में उपद्रव मचाने की कोशिश करते हैं, परंतु पुलिस का काम है ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रखकर उन्हें ऐसा करने से रोकना और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना। पुलिस पेट्रोलिंग से संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीसीआर और राइडर 24 घंटे शहर में गश्त करेगी ताकि कोई भी व्यक्ति शहर में उत्पात मचाने की हिम्मत ना कर सके।

पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए  सिंह ने कहा कि जिस प्रकार लोहा तप-तप कर सोने का रूप धारण करता है, उसी प्रकार एक पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ निर्वहन करके ही समाज में एक अच्छा पुलिस अधिकारी बनने का दर्जा हासिल करता है। इसी प्रकार पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस कमिश्नर ने उन्हें ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच -30 ने होली के दिन एक ज्योत्षी से मोबाइल फोन पर 2500000/- रूपए की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारी दर्ज करवाने वाले सीएससी संचालक को नोटिस : एडीसी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: हजारों बच्चों की जिंदगी में रंग भर रहा एसओएस विलेज – राजेश नागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!