Athrav – Online News Portal
नोएडा

ठेली लगाकर रेकी कर घर और कंपनियों के बाहर से गाड़ियों को चुराने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश, 3 गिरफ्तार,चोरी की 8 बाइक बरामद  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा कोतवाली फेस-3 पुलिस वाहन चोरो के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो दिन में ठेली लगाकर सामान बेचने के बहाने वाहनो की रेकी करते थे और रात में घर व कंपनियों के बाहर गाड़ियो चुरा कर गायब हो जाते थे। पुलिस ने वाहन चोरो के गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार बताए जा हैं, उनकी पुलिस तलाश कर रही है।  पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से आठ बाइक, दो चाकू और एक तमंचा मिला है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली फेस-3 पुलिस में चोरी की बाइक के साथ अमरोहा निवासी औरंगजेब, संभल निवासी अतेन्द्र और विद्याराम शातिर किस्म के वाहन चोर है और नोएडा सहित एनसीआर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एडीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ग्लोबल अस्पताल के सामने एफएनडी रोड गढ़्ढ़ा चौराहा के पास से इन तीन वाहन चोरों को कोतवाली फेस-3 पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से दो चाकू, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। बदमाशो से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी कि आठ बाइक चोरी की बरामद कि गई है।

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य दिन में शहर के विभिन्न इलाकों में ठेला लगाते हैं। इस दौरान रेकी करके यह तय किया जाता था कि किस वाहन को चोरी करना है। फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। अपने साथ हथियार इसलिए रखते थे कि विरोध करने पर डराया धमकाया जा सके। पूछताछ में गिरोह के तीन अन्य सदस्यों का पता चला है। फरार तीनों की पहचान अमरोहा निवासी राहुल उर्फ भूरा, संभल निवासी धर्मवीर और खेसारी के रूप में हुई हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

Related posts

चार साल के मासूम ऋतिक का अपहरण और हत्या के  एक आरोपित को पुलिस ने किया अरेस्ट, फिरौती के लिए किया था। 

Ajit Sinha

कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डबरा की 5 करोड़ रूपए की 36 दुकानें पुलिस ने किया सीज

Ajit Sinha

इंस्टाग्राम रील्स से अपराध करने का तरीका सीख कर, एटीएम से रूपये चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!