Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

मनोज मंगारिया ने शार्प शूटरों को 15 लाख नगद व एक फ्लैट देने की लालच देकर मनोज भाटी की करवाई थी हत्या, दो और शूटर अरेस्ट  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच-30 पुलिस ने आज गांव खतौली , उत्तरप्रदेश में मुठभेड़ के बाद मनोज भाटी हत्याकांड में शामिल दो और शार्प शूटरों को अरेस्ट किया हैं। इन दोनों शूटरों को लगभग दो किलों मीटर दूर तक पीछा करने क्राइम ब्रांच -30 टीम ने अरेस्ट किया हैं। गिरफ्तार किए गए शूटरों के नाम धीरेंद्र उर्फ़ फौजी निवासी भोपा, उत्तरप्रदेश व आयरन उर्फ़ बिट्टू निवासी पीपली खेड़ा गांव , हरियाणा हैं। इस हत्याकांड में पहले ही दो शूटरों सहित चार आरोपितों को अरेस्ट किया जा चुका हैं।
इंस्पेक्टर विमल कुमार का कहना हैं कि जब क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां किले नुमा दीवारें व दरवाजे जो अंदर से मजबूती के साथ बंद कर रखे थे जब तक कि क्राइम ब्रांच की टीम दरवाजे व दीवारों को फांद पाती दोनों शार्प शूटर को भनक लग गई और वहां से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले लेकिन साहस व धैर्य का परिचय देते हुए जान की परवाह ना करते हुए टीम के सभी सदस्यों ने गांव की छतो से भागते हुए आरोपितों का पीछा करना शुरू किया। जो काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर गांव की आबादी गन्ने के खेत से भागते , छिपते  आरोपितों  को दबोच लिया गया। जिसके दौरान टीम के कई सदस्यों को गहरी चोटें भी लगी। उनका कहना हैं कि गिरफ्तार आरोपित  धीरेन्द्र  उर्फ फौजी मूल रूप से भोपा, उतर प्रदेश व आर्यन  उर्फ बिट्टू जो कि मूल रूप से हरियाणा के पीपली खेड़ा गांव का रहने वाला है। ये  बहुत ही शातिर और कुख्यात किस्म के अपराधी है जिन पर पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट , इत्यादि के मुकदमे दिल्ली आसपास क्षेत्र व् जम्मू कश्मीर में दर्ज रजिस्टर है अपराधी धीरेंद्र उर्फ फौजी जो वर्ष 2002 से इंडियन आर्मी में कार्यरत था ने 2016 में तैश में आकर एक साथ अपने सर्विस एके 47 से पांच व्यक्तियों की गोलियों से भून कर एक साथ हत्या कर दी थी जिसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है जो अंबाला सेंट्रल जेल से पैरोल पर आया हुआ था।

इस मुकदमें  के मुख्य आरोपित  मनोज मंगरिया को भी आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है जो आरोपित धीरेंद्र उर्फ फौजी के साथ अंबाला सेंट्रल जेल में अपनी सजा काट रहा था। वहीं से दोनों कि दोस्ती हुई जो दोनों पैरोल पर थे. मनोज मांगरिया ने अपने मंसूबे कामयाब करने के लिए धीरेंद्र फौजी को 15,00,000 रूपये व एक फ्लैट देने का लालच देकर मनोज भाटी की हत्या के लिए तैयार किया, आरोपित धीरेंद्र उर्फ फौजी ने इसके लिए अपनी गैंग जो सुंदर भाटी इत्यादि चलाते हैं का सहारा लेकर अंकित उर्फ बिट्टू जो कुख्यात किस्म का अपराधी हैं अभी फरार है इस काम के लिए अपने पास गांव खतौली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव मीरपुर खुर्द में बुलवा लिया। हत्या के दो-तीन दिन पहले से दोनों इकट्ठे थे जिनको मनोज मांगरिया ने बदरपुर बॉर्डर पर दिनांक 23 दिसम्बर -2020 को बुलवा लिया जहां पर इस मुकदमे  में पहले गिरफ्तार हो चुके विकास उर्फ विक्की, अशोक पाटिल, धर्मेंद्र, वह सोनू आया नगर व् अन्य आरोपित  मिले जहा अपराध में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर गाड़ी कोरोला गाड़ी अवैध हथियार इत्यादि मोहिया करवा दिए और मनोज भाटी को मौत के घाट उतरवा दिया गया। आज दोनों आरोपितों  को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या में शामिल अन्य अपराधियों, अवैध हथियारों, फॉर्च्यूनर गाड़ी इत्यादि को बरामद किया जाएगा।

Related posts

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों में शिक्षक विकास कार्यशालाओं का आयोजन

Ajit Sinha

हरियाणा : पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने आज 27 इंस्पेक्टरों, एक सब इंस्पेक्टर व 4 एएसआई के तबादले किए,लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों की मरम्मत के लिए निगम को करें आवेदन: विक्रम सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!