Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने झलानी कंपनी में बनाए गए अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार को बाटा मोड़ स्थित झलानी  कंपनी में अवैध रूप से बनाई गई निर्माणों को दो बुलडोज़रों की सहायता से ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने ये कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर किया हैं। इससे पहले भी कई बार इस बंद कंपनी के जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को तोडा गया था। 

खबर के अनुसार इस झलानी कंपनी में कल बुधवार को जो भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया हैं। अधिकारी का कहना हैं कि लम्बें समय से ये झलानी  कंपनी बंद हैं। और ये जमीन इंडस्ट्रीज की हैं पर इस पर चोरी छिपे अवैध रूप लगभग 6 से अधिक दुकानें बनाई गई थी जिस दो अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया हैं।

इस तोड़ फोड़ की कार्रवाई के दौरान डयूटी मजिस्टेट के रूप में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओमदेव  सिंह मौजूद थे। जबकि तोड़फोड़ की कार्रवाई की देखरेख एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व भवन निरीक्षक सुनील कुमार कर रहे थे। 

Related posts

फरीदाबाद : सेक्टर -31 की मार्किट में बाल कटवाने गए एक जीजा पर साला व उसके साथियों ने किया कातिलाना हमला, केस दर्ज।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग :शिकायतों की रिपोर्टिंग के लिए हरियाणा सरकार ने लागू की मानक संचालन प्रक्रिया

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में आयोजित विशाल रोजगार मेले में 50 कंपनियों ने 200 छात्रों को नौकरियां दी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!