Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

आज फरीदाबाद की सभी अस्पतालों में ओपीडी सुबह से 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रखी गई- डॉ पुनीता हसीजा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नेशनल आई एम ए और स्टेट आईएमए के निर्देशों का पालन करते हुए आज फरीदाबाद की सभी अस्पतालों में ओपीडी सुबह से 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रखी गई।

डॉ पुनीता हसीजा की अध्यक्षता में एक डेलिगेशन डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव को मिला। एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम दिया गया जिसमें यह लिखा गया कि सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है वह वापस लिया जाए। इस नोटिफिकेशन से सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों को विभिन्न प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति दी है। इस डेलिगेशन में डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉक्टर सुनील मुटनेजा, डॉक्टर ललित हसीजा,डॉक्टर शिप्रा गुप्ता और डॉ. वंदना उप्पल शामिल थे।

जैसा कि पहले भी यह बताया गया है कि आई एम ए आयुर्वेद और आयुर्वेदिक डॉक्टरों के खिलाफ नहीं है ,लेकिन हमारा मकसद सिर्फ मिक्सोपैथी की खिलाफत करना है। हमारा यह मानना है कि मिक्सोपैथी को बढ़ावा देने से अपरिपक्व सर्जन पैदा होंगे और इससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिल वाड़ होने की संभावना है

Related posts

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने आज गांव भतौला व फरीदपुर के  दो अवैध कालोनियों  में की भारी तोड़फोड़। 

Ajit Sinha

हरियाणा: अवैध खनन में लगे वाहनों को सीज करके उनके मालिकों पर अब होंगी एफआईआर दर्ज-मूलचंद शर्मा

Ajit Sinha

फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह बीते 14 महीनों में अपने महकमें को मस्त माहौल में रखा, साथ में आमजनों को भी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!