Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

पांच करोड़ रूपए के चेक बाउंस मामले में अदालत से भगौड़ा एक आरोपित व्यापारी को पुलिस किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण -पूर्व  थाना ओखला औद्योगिक क्षेत्र की टीम ने एक व्यापारी को 5 करोड़ रुपए  बाउंस होने और अदालत द्वारा घोषित एक बिजनेस मेन को गिरफ्तार किया हैं। इस आरोपित पर दो अलग-अलग मुकदमें थाने में दर्ज हैं। दोनों मामलों में 5,35,00,000 रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप हैं। 
पुलिस  मुताबिक 1 अक्टूबर -2019 पर, दो केस एफआईआर नं.343/19 भारतीय दंड सहिंता   की  धारा 174-ए और 344/19, भारतीय दंड सहिंता की धारा 174-ए आईपीसी के लिए थाना ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में दर्ज किया गया था। अनुभव जैन एमएम-साकेत कोर्ट दिल्ली के न्यायालय के निर्देश के अनुसार आरोप लगाया गया था कि आरोपी राम मोहन गुप्ता अदालत में पेश नहीं हो रहे थे । दोनों मामलों में 4,35,00,000 रुपये और 1,00,00,000 रुपये आरोपी को पीओ घोषित किया गया था।

इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष गठित किया और इस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की पर हर बार पुलिस को चकमा देता रहा। अब गिरफ्तारी बचता रहा। फिर पुलिस ने अपनी मुखबिर तैयार की और मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम राम मोहन गुप्ता , उम्र 45 साल निवासी सेक्टर -128 , नॉएडा , उत्तरप्रदेश हैं। 

Related posts

अब दिल्ली वालों का पिछले महीने से 1.5 गुना से अधिक नहीं हो सकता पानी का बिल-सत्येंद्र जैन

Ajit Sinha

एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने आज छापेमारी करके आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे चार बुकी को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नए पार्लियामेंट में शपथ ली, इस दौरान संविधान उनके हाथ में थी, और कहा, जय हिन्द जय संविधान।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!