Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों व शाखाओं में  26 नवम्बर संविधान दिवस मनाने का लिया निर्णय।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों व शाखाओं में आगामी 26 नवम्बर संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें संविधान की प्रस्तावना(प्रीएम्बल) को  पढ़ा जाएगा।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे संविधान की प्रस्तावना (प्रीएम्बल) को पढ़ने का नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए राज्य के सभी विभागों के कार्यालय, स्वायत्त निकायों , संगठनों, स्थानीय स्वशासन संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों को भी प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावना पढ़ने के कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। संवैधानिक मूल्यों व मौलिक अधिकारों पर चर्चा व वेबिनार सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।इस संबंध में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों और सभी उपायुक्तों को एक पत्र लिखा गया है।

Related posts

लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई: मनोहर लाल

Ajit Sinha

पिज़्ज़ा ना खिलाने पर नाराज़ बच्चे पहुंचे शिमला, मात्र 20 मिनट में क्राइम ब्रांच ने ढूंढा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: नगर निगम प्रशासन कमर्शियल 195 साइटों को करेगा नीलाम-यशपाल यादव

Ajit Sinha
error: Content is protected !!