Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

ब्रेकिंग न्यूज़: कॉमेडियन भारती सिंह से पूछताछ के बाद एंटी ड्रग ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती को सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था और देर शाम को उनकी गिरफ्तारी हो गई. बताया जा रहा है कि भारती सिंह के घर से 86 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ था. इस मामले में भारती के पति हर्ष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे गांजा का सेवन करते हैं. भारती को एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स मामले में यह किसी कलाकार की बड़ी गिरफ्तारी है. इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड कलाकार अभिनेत्री दीपिका पादुकोणे, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी. दीपिका की टैलेंट मैनेजर दीपिका प्रकाश पर भी शिकंजा कसा था. ड्रग्स कनेक्शन में बॉलीवुड कलाकार विवेक ओबेरॉय और अर्जुन राम पाल, उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रियेला से भी पूछताछ हो चुकी है.

Related posts

हत्या के बदले में हत्या: ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज तथा व्यक्ति को चोटें मारने का मामला प्रकाश में आया हैं।

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुनिए उन्हीं की जुबानी इस वीडियो में।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रॉपर्टी कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट करके 16,44, 920/-रुपए की ठगी करने के मामले में 6 आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!