Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

क्रेटा कार में लड़की की हत्या और हत्या,100 लूटपाट,छीना झपटी जैसे वारदात को अंजाम देने वाले 3 कुख्यात बदमाश अरेस्ट। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अपराध शाखा,सेक्टर-40 पुलिस ने आज एक क्रेटा कार में एक लड़की की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। इसी बदमाशों ने गुरुग्राम के इलाके में स्थित गांधी कालोनी में एक शख्स की हत्या की थी। पुलिस ने इस संगीन वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट कार को बरामद किया हैं। इस तीनों बदमाशों ने हथियारों के बल परलूट पाट, छीना झपटी व लूटपाट के लिए हत्याओं की लगभग 100 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित पेरी कांफ्रेंस में किए हैं। 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 3-4 नवंबर 2020 की रात को थाना सैक्टर-65 की पुलिस को एक सूचना एम.3एम. कम्पनी सैक्टर-65 के पास गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर थाना सैक्टर-65 की पुलिस टीम तुरंत ही  घटना स्थल पर पहुंच गई जहां पर सागर मनचन्दा हाल निवासी सैक्टर-40,गुरुग्राम ने पुलिस टीम को मौखिक तौर पर बतलाया कि वह अपनी लड़की दोस्त को अपना फ्लैट जो उसने एम.3एम. स्काईसीटी से दिखाकर क्रेटा गाड़ी से वापिस सैक्टर-40 जा रहे थे। जब वह एक्सटैन्शन रोङ की तरफ चले तो एक्सटेंशन रोड से लगभग 50 मीटर पहले उन्हें 3 मोटर साईकिल सवार दिखाई दिए। जिन्होनें जबरदस्ती उनकी कार का खिङकी खुलवाने की कौशिश की, जब उन्होनें कार का दरवाजा नही खोला तो इस पर व उसकी दोस्त पर उन्होनें गोली चला दी। वह तो गोली से बच गया किन्तु उसकी दोस्त लड़की के सिर में गोली लग गई। गोली मार कर वें तीनों मोटरसाईकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। उसने  अपनी साथी 26 वर्षीय लड़कीदोस्त को ईलाज के लिए मैदान्ता हस्पताल में दाखिल करवा दिया व उसके परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दे दी। उसके बाद एक लिखित शिकायत पुलिस को देकर उन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए दे दी। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सैक्टर-65,गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा किया गया था। बाद में घायल लड़की की मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद लड़की के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसकी शव को परिजन के हवाले कर दिया। इस के बाद इस केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर के के राव ने अपराध शाखा , सेक्टर -40 के इंचार्ज गुणपाल को सौप दी।

इंचार्ज गुणपाल ने इस केस के लिए एक विशेष टीम गठित की। जिन्होनें गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपितों की पहचान की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि गिरफ्तार किए गए कुख्यात बदमाशों के नाम ईरसाद उर्फ गोलू, निवासी गाँव रणिका,थाना नूंह,जिला नूंह (मेवात), हरिओम उर्फ कुलदीप,निवासी गाँव व थाना इन्द्रगढ, जिला डातिया, मध्य-प्रदेश व जितेन्द्र उर्फ जीतू  निवासी गोद बलावा, थाना सदर नारनौल, जिला महेन्द्र गढ, हाल निवासी मकान नं. 59, एच. ब्लॉक, सरस्तवती इन्कलेव, सैक्टर-10, गुरुग्राम हैं।आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि ये तीनों मोटर साईकिल पर सवार होकर लूटपाट की नियत से घूम रहे थे तो इन्हें इस मुकदमें में शिकायत कर्ता व उसकी साथी लड़कीइन्हें कार में सवार दिखाई दिए तो इन्होनें उनकी कार को लूटपाट करने की नियत से रुकवाया व लड़की  के साईड में जाकर इन्होनें लड़की को कार का शीशा नीचे करने के लिए कहा, किन्तु जब लड़की ने कार का शीशा नीचे नही किया तो इन्होनें उसको गोली मार दी। इसके बाद इन्होंने साथ में बैठे सागर मनचंदा  को भी गोली मारी और वहां से भाग गए। कुछ देर बाद ये कार (स्वीफ्ट जो पुलिस द्वारा इनके कब्जा से बरामद की गई है) में सवार होकर घटनास्थल पर दोबारा  यह चैक भी करने आए थे कि वो जिन्दा है या मर गए। आरोपितों  ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीते 14 नवंबर 2020 इन्होनें गाँधी नगर में 22 वर्षीय गौरव नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या की थी। इन्होनें इस हत्या की वारदात को अन्जाम पुराने झगङे की रंजिश रखते हुए दिया था।* इस वारदात को अन्जाम देने के बाद ये वहां से भाग गए थे। इस सम्बन्ध में थाना शिवाजी नगर में पहले से मुकदमा दर्ज है। आरोपितों ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में बताया कि यह गुरुग्राम में लूटपाट, छीनाझटी, हथियार के बल पर लूट-छीनाझपटी करने की लगभग 100 वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा  किया* है और ये इन अपराधों में लगातार सक्रिय थे।  

Related posts

पलवल: आईटीआई छात्र की चाकू मारकर हत्या करने वाला बाल आरोपित को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा में पुराने वाहनों की होगी स्क्रैपिंग व रि-साइक्लिंग-राव नरबीर सिंह

Ajit Sinha

साइबर क्राइम यूनिट चंडीगढ़ पुलिस का डिप्टी सुपरिटेंडेंट बनकर वसूली करने वाले जालसाज अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!