Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

गोविंदा ने ‘हुस्न है सुहाना’ गाने पर शक्ति मोहन के साथ किया रोमांटिक डांस, धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर गोविंदा अपने डांस से लाखों लोगों के दिलों को जीतते हैं. गोविंदा ने अपने डांस से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया है. आज भी एक्टर का नाम फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसरों में लिया जाता है. हाल ही में गोविंदा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में डांस के किंग कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ अपने स्ट्रीट स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं.गोविंदा के वीडियो को ‘मुंबई डांसर्स’ के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया है.


इस वीडियो में गोविंदा और शक्ति मोहन ‘हुस्न है सुहाना ‘ गाने पर धमाकेदार अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गोविंदा का स्टाइल फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि अब तक वीडियो को 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में एक्टर के एक्सप्रेशंस भी काफी जबरदस्त लग रहे हैं. गोविंदा के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि गोविंदा ने 1980 के दशक में एक एक्शन और डांसिंग हीरो के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. और 90 के दशक में एक कॉमेडी हीर के रूप में खुद को फिर से स्थापित किया. उनकी इल्जम, हत्या, जीते हैं शान से और हम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नाम कमाया था. 1992 की रोमांटिक फिल्म शोला और शबनम में युवा एनसीसी कैडेट की भूमिका निभाई थी, जिसे खूब सराहा गया था. हालांकि, गोविंदा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं.

Related posts

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा: पीएम मोदी देश की छवि के साथ खिलवाड़ करने में एक मिनट नहीं लगाते -देखें वीडियो

Ajit Sinha

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक 3 करोड़, रजत पदक 2 करोड़ व कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज भी रह चूका हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!