Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा: देश में चौथे नंबर पर डीएचबीवीएन , सातवें नंबर पर यूएचबीवीएन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ: कोविड के चलते बनी आर्थिक मंदी के हालात में देश की बिजली वितरण कंपनियों के लिए केंद्र सरकार का 90 हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी नाकाफी साबित हो रहा है, इन विपरीत परिस्थितियों में भी हरियाणा की बिजली वितरण निगमों उत्तर हरियाणा बिजली निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली वार्षिक इंटीग्रेटिड रेंकिंग मेंजहां डीएचबीवीएन ए प्लस रेटिंग के साथ देश में चौथे नंबर तथा यूएचबीवीएन ए रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर रही है। जबकि 2015-16 में यूएचबीवीएन बी रेटिंग के साथ 24 वें नंबर पर तथा डीएचबीवीएन बी रेटिंग के साथ 22 वें नंबर पर थी।

वित्तीय प्रबंधन के मामले में इन दोनों निगमों का कोई मुकाबला नहीं है, प्रदेश में लगातार चार वर्षों से बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई, उल्टा एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ बिजली की दरों में कटौती की गई है, 50 यूनिट तक 2 रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, 51 से 100 यूनिट तक 2.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके बावजूद दोनों निगमों का इस वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 331 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो अपने आप में ही एक रिकार्ड है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के सरकारी विभाग के कर्मचारियों को प्रति माह मिलने वाले वेतन में भी विलंब हो रहा है, लेकिन प्रदेश के बिजली वितरण निगमों के कर्मचारियों को पहली तारीख को ही वेतन मिल रहा है। इतना ही नहीं यदि किसी माह की पहली तारीख को अवकाश है तो निगम के कर्मचारियों को एक दिन पहले ही उन्हें वेतन मिल जाता है।

इधर, प्रदेश के करीब 68 लाख 75 हजार बिजली उपभोक्ताओं को पूरी बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। एक जनवरी 2016 को प्रदेश के 105 गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही थी, वहीं अब 4878 गांव 24 घंटे पूरी तरह जगमग हैं। जहां, प्रदेश की बिजली वितरण निगमों का 2015-16 में 30.02 एग्रिगेट ट्रांसमिशन व वाणिज्य लॉस(एटीएण्डसी) था तो अब एटीएण्डसी लॉस 17.17 है। इन सबका श्रेय बिजली वितरण निमगों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दृढ इच्छाशक्ति, बेहतरीन विजन व प्रदेश सरकार का मजबूत संकल्प तथा निगमों के इंजीनियरों, तकनीकी एवं गैर तकनीकी कर्मचारियों के अपने काम के प्रति गहरी लगन व अथाह परिश्रम है।

Related posts

चंडीगढ़: पाकिस्तान को खुफिया सूचना उपलब्ध करवाने वाला आरोपित मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग का एक कर्मचारी गिरफ्तार

Ajit Sinha

कार्यकर्ता संपर्क बनाएं और जन-जन को पार्टी से जोड़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

पलवल जिला के गांव मर्रोली को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते पालडी व शोलाका गांव को बफर जोन घोषित किया गया है: डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!