Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

अवैध खनन सामग्री का सीज किया हुआ स्टॉक पड़ा है, उसकी जल्द से जल्द नीलामी करवाई जाए- मूलचंद शर्मा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा के खान एवं भू-विज्ञान मंत्री  मूलचन्द शर्मा ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जहां कहीं भी अवैध खनन सामग्री का सीज किया  हुआ स्टॉक पड़ा है, उसकी जल्द से जल्द नीलामी करवाई जाए। मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कई स्थानों पर रद्द माइनिंग एरिया में या इसके आस-पास तथा कई ऐसे स्थानों, जहां गत समय में कुछ विकास कार्य करवाए गए थे, पर खनिज, ओवरबर्डन या वेस्ट मिनरल पड़ा हुआ है। सरकारी, निकायों, पंचायती या निजी जमीनों पर अवैध खनन सामग्री का यह स्टॉक यमुना के रेत,पत्थर व बाउल्डर के रूप में पड़ा हुआ है। सम्बन्धित कम्पनियों या लोगों द्वारा इसकी सुध न लिए जाने के चलते बेशकीमती सरकारी व निजी जमीनें बेकार होकर रह गई हैं। इसके अलावा, इस तरह का स्टॉक पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है।

इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि ऐसी साइट्स का समयबद्ध तरीके से विशेष सर्वे करवाया जाएगा और खुली बोली के माध्यम से ऐसे मिनरल की नीलामी करवाई जाएगी। खान एवं भू-विज्ञान मंत्री ने कहा कि खुली बोली के माध्यम से ऐसे अवैध खनिज स्टॉक की नीलामी करवाई जाएगी जिसे सीज किया जा चुका है और जो पंजाब भूमि परिरक्षण अधिनियम, 1900 की धारा-4 और 5 से बाहर है। इसके अलावा, नीलामी प्रक्रिया के दौरान इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि इस मामले में न्यायालय के आदेशों की अवमानना न हो। विभाग की तरफ से इस सम्बन्ध में सभी जिला उपायुक्तों को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध खनिज स्टॉक की नीलामी होने से एक तरफ जहां सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी, वहीं बेशकीमती जमीनें भी फिर से उपयोग में लाई जा सकेंगी। मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभिन्न हितधारकों और जनसाधारण से लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थीं और ऐसे अवैध स्टॉक की नीलामी करवाकर जमीनें खाली करवाने की मांग की जा रही थी। अब सभी उपायुक्तों को इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।          

मूलचंद शर्मा ने अवैध माइनिंग पर एक बार फिर अपना रुख साफ करते हए कहा कि मौजूदा सरकार अवैध माइनिंग को लेकर बेहद सख्त है और इसके लिए ‘माइनिंग मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वॉड’ बनाया जाएगा जो सीधा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री के प्रति जवाबदेह होगा। इस फ्लाइंग स्क्वॉड में सीनियर जियोलॉजिस्ट/असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, एक माइनिंग इंस्पेक्टर होगा। इसके अलावा, फ्लाइंग स्क्वॉड में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी और दो कॉस्टेबल को मिलाकर एक पुलिस टीम भी होगी। यह फ्लाइंग स्क्वॉड समय-समय पर औचक निरीक्षण करके प्रदेश में अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसने का काम करेगा जिससे निश्चित तौर पर अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Related posts

हरियाणा के हर जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए टेस्टिंग लैब खोली जाएंगी, 20 रुपये के शुल्क पर टेस्टिंग की जाएगी

Ajit Sinha

मानव रचना ने स्मार्ट सिटी में शहरी जलभराव और भूजल की कमी के सह समाधान के लिए परियोजना का लोकार्पण किया

Ajit Sinha

कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ बंटाधार, आपसी टकराव में जुटे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री- हुड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!