Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार,5.71 लाख रूपए की नगदी व अन्य सामान बरामद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में रेवाड़ी जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5,71,900 रुपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टीम को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की मनचंदा सोसाइटी के एक फ़्लैट पर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने का काम चल रहा है और यह कार्य दो लोग निवासी मनचंदा सोसाइटी अपने फ़्लैट पर कर रहे हैै।
             
इस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर रेड कर दिल्ली कैपिटल (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुये तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5,71,900 रुपये नकद, 12 फोन, एक एलईडी, एक लैपटॉप और दो नोटपैड भी जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण सिंह, ओम प्रकाश उर्फ शम्मी और मोहित के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग और बीजेपी-जेजेपी की कुनीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल,हिरासत में-वीडियो।

Ajit Sinha

डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा जो आप को चौका देगा, आप वीडियो जरूर देखिए।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए साइबर सेल , गुरुग्राम ने 33 लोगों को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!