Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

आजादी के 70 सालों में किसानों के सशक्तिकरण के लिए जो कदम नहीं उठाए, उसे पीएम मोदी ने विगत छः वर्षों में साकार किया है- नड्डा 

नई दिल्ली /अजीत सिन्हा 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को राज्य सभा से उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 के पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद दिया और सभी किसानों को बधाई दी। ज्ञात हो कि ये विधेयक लोक सभा से दो दिन पहले ही पारित हो गए थे। नड्डा ने संसद के गलियारे में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों में किसानों के सशक्तिकरण के लिए जो कदम नहीं उठाये जा सके, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत छः वर्षों में साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कृषि की बेहतरी और किसानों के उत्थान के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। आज राज्य सभा से पारित हुए कृषि से जुड़े दोनों विधेयक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं
सरली करण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 किसानों को अपने फसल के भंडारण, और बिक्री की आजादी देंगे और बिचौलियों के चंगुल से उन्हें मुक्त करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले किसान अपने उत्पादों को मंडी में ही बेचने पर विवश थे, उनके पास कोई सहूलियत नहीं थी। मुझे इस बात की खुशी है कि कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने आज ये दोनों विधेयक राज्य सभा के पटल पर रखा और पार्टी एवं सहयोगी सांसदों के समर्थन से ये विधेयक सदन से पारित हुए। कृषि विधेयकों के पारित होने पर मैं समग्र भारत के किसानों को बधाई देता हूँ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इन प्रगतिशील विधेयकों के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए ऐसी व्यवस्था की कि किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम मिले। इन विधेयकों के पारित होने से किसानों को पुराने सभी बंधनों से आजादी मिली है और अब किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा। किसानों को उपज बेचने का विकल्प देकर उन्हें सशक्त बनाया गया है। बिक्री लाभदायक मूल्यों पर करने से संबंधित चयन की सुविधा का भी लाभ किसान ले सकेंगे। इतना ही नहीं, इससे जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान किसान के घर पर ही उपलब्ध होगा।

Related posts

कई बैंकों से एक प्रॉपर्टी पर एक करोड़ 22 लाख रूपए के लोन वाले 50000 रूपए के इनामी पति -पत्नी को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

साइबर सेल, क्राइम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 46 महिलाएं सहित 53 लोगों को पकड़ा।

Ajit Sinha

कैबिनेट ने ट्री ट्रांसप्लांटेशन पाॅलिसी पास की, अब काटे गए पेड़ों में से 80 प्रतिशत का करना होगा ट्रांसप्लांटेशन- केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!