Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद के गांव जाजरू के बाद, अब गांव सागरपुर में पहुंचा तेंदुआ, खेत में काम कर रहीं एक महिला पर किया हमला।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: थाना सदर बल्ल्भगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लगभग 11 बजे गांव सागर पुर में एक तेंदुए ने कमलेश नामक महिला के ऊपर हमला बोल दिया। तेंदुए  के इस हमले में महिला बाल -बाल तो बच गई पर उसके हाथ पर तेंदुआ द्वारा खरोंचे गए का निशान बन गया। इस वक़्त गांव सागर पुर गांव में सदर थाने के एसएचओ नरेंद्र सिंह व वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच कर तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी हैं। घायल महिला का नाम कमलेश हैं। 

आपको बतादें कि लगभग चार दिन पहले गांव जाजरू में दो तेंदुए  को एक साथ देखा गया था। इस बात का पता गांव वालों उस समय चला  जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों तेंदुआ कैद हो गया था। उस दिन भी पुलिस व वाइल्ड लाइफ की टीम गांव जाजरू में पहुंच कर, दोनों तेंदुए की  काफी तलाश की थी पर वह दोनों में से एक भी तेंदुआ मिला नहीं था। अब और आज गांव सागरपुर में फिर से तेंदुआ को देखा गया और उसने खेत में काम कर रहीं एक कमलेश नामक महिला के ऊपर हमला बोला हैं। इस खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में सात दिवसीय एन•एस•एस शिविर का उद्घाटन।

Ajit Sinha

चंडीगढ़:भाजपा, हरियाणा सोशल मीडिया विभाग की टीम घोषित-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

फरीदाबाद : गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) राष्ट्रहित में उठाया गया एक ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व कदम है, सीएम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!