Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

दस टायरा ट्रक में रुई की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 191 पेटी शराब बरामद-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा :ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोट टोल प्लाज़ा के पास से दस टायरा ट्रक से रुई की आड़ तस्करी कर ले जाई जा रही 191 पेटी अवैध शराब पकड़ा है। पुलिस ने दो शराब तस्करों  को भी गिरफ्तार किया है। शराब की सप्लाई बिहार के पटना में किया जाना था।  तस्वीरों में दिख रहे दस टायारा ट्रक में रुई के बोरो के पीछे छिपा कर रखी इन पेटियों में अवैध इंग्लिश शराब भरी है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि  कोतवाली दादरी पुलिस ने टोल प्लाजा लुहारली के पास से दौराने चैकिंग एक  ट्रक 10 टायरा को चेकिंग हेतु रोका गया तो ड्राइवर ने बताया कि इसमें कॉटन भरा हुआ है, संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक त्रिपाल को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें कॉटन की आड़ में अवैध शराब एपिसोड ब्रांड की बोतलों की 101 पेटी और क्रेजी रोमियो ब्रांड की बोतलों की 90 पेटी भरी हुई पाई गई।

एडीसीपी ने बताया कि  दो शराब तस्कर दीपक और सागर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा के पानीपत  के रहने वाले है ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि हम लोग इस ट्रक को पानीपत से लेकर पटना बिहार के लिए जा रहे थे। उन्होने बताया कि  शराब की कीमत करीब 15 लाख है और ट्रक की कीमत 12 लाख रूपए है। इस प्रकार कुल रिकवरी 27 लाख रुपए की है। पुलिस ने इस शराब तस्करी के मास्टर माइंड की तलाश कर रही है। और ये भी पता करने की कोशिश कर रही की ये तस्कर कितनी  शराब कहाँ-कहाँ सप्लाइ कर चुके है इन पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई  की जाएगी।     

Related posts

फरीदाबाद पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत की बड़ी कार्रवाई, 34 केस दर्ज कर 77 लोगों को पकड़े हैं।

Ajit Sinha

चलती कार में लगी आग, युवक और युवती ने किसी तरह जलती कार से कूद कर अपनी बचाई जान, झुलसे, वीडियो वायरल

Ajit Sinha

पुलिस में तैनात 31 हेड कांस्टेबल प्रमोट होकर एएसआई बने, पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी ने दी बधाई।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!