Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

दोहरे हत्याकांड: बहन ने भाई से राखी बांधने के बदले गिफ्ट नहीं,नंद और नन्दोई की मांगी थी मौत-देखें वीडियो  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: रक्षा बंधन के दिन एक बहन ने अपने भाई से राखी बांधने के बदले गिफ्ट नहीं, बल्कि गांव जसाना निवासी सुखबीर व उसकी पत्नी मोनिका की मौत मांगी थी। कहते बहने अपने भाइयों को राखी इस लिए बांधती हैं, ताकि उसकी उम्र लंबी हो सकें, और उसकी सुरक्षा कर सकें, पर इस  भाई ने अपनी बहन की सुरक्षा का वादा तो निभा दिया। मंगलवार को सुखबीर व उसकी पत्नी मोनिका की घर में घुस कर गोली मार कर हत्या करके, पर इस घटना ने भाई और उसके तीन साथियों को एक तरह से जिंदगी रहते हुए मौत की सजा दे दी। एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने आज सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में खुलासा किया हैं। 

एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद के गांव जसाना के एक कोठी में सुखबीर और उसकी धर्मपत्नी मोनिका की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को चार लड़कों ने अंजाम दिया था। इन चारों लड़कों को वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में आते -जाते हुए देखा गया था। इसमें एक लड़का जोकि इस केस के मुख्य आरोपित विष्णु,निवासी वजीराबाद, दिल्ली हैं। आरोपित विष्णु मोनिका की भाभी का सगा भाई हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित विष्णु ने पुलिस को बताया कि सुखबीर के पास उसकी बहन की कुछ आपत्तिजनक हालत वाली तस्बीरें थी जिसको लेकर सुखबीर उसकी बहन को ब्लैकमेल करता था जिससे वह बहुत परेशान थी। इस बात को लेकर उसकी बहन की मोनिका व उसके पति सुखबीर के साथ आपस में कहासुनी भी हुई थी। उसने ये बातें उसको रक्षा बंधन वाले दिन राखी बांधते वक़्त बताई थी। उससे कहा था कि सुखबीर से किसी तरह से फोटोग्राफ लेना हैं। बहन की कहानी सुन कर वह गुस्से से आग बबूला हो गया। फिर उसने सुखबीर व उसकी धर्म पत्नी मोनिका की हत्या करने की साजिश रच डाली। इस साजिश में सोनू , उम्र 22 साल ,यतिन ,उम्र 22 साल व कुलदीप कुमार उर्फ़ कैलाश सिंह , उम्र 22 साल ,निवासी मेरठ , उत्तरप्रदेश शामिल कर लिया।

इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने से 2-3 दिन पहले उसके घर की विष्णु , सोनू , यतिन उर्फ़ छोटू , कुलदीप ने सुखबीर के घर की रैकी की थी। इसके बाद बीते 11 अगस्त, मंगलवार ,दोपहर 1 : 38  बजे वारदात को अंजाम दिया गया और दो बजकर 18 मिनट दो बाइकों पर ये चारों लड़के भागते हुए दिखाई दिए थे। उनकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सभी आरोपित पकड़े गए। उनका कहना हैं कि मुख्य आरोपित को सेक्टर -29 बाइपास रोड ,फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया हैं। जबकि आरोपित सोनू , यतिन उर्फ़ छोटू व कुलदीप कुमार उर्फ़ कैलाश सिंह को मेरठ , उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि सुखबीर ब्लैक मेल में अपनी पत्नी मोनिका की भाभी से क्या चाहता था। इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया गया हैं। इन सभी आरोपितों को आज अदालत के सम्मुख पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं , ताकि वारदात के दिन घर के अलमारी से आभूषण , नगदी व मोबाइल फोन जो लूटी गई थी उसको बरामद किया जा सकें और वारदात में इस्तेमाल की गई देशी कट्टे व दो मोटर साइकिलों को बरामद किया जा सकें। 
  

Related posts

ईडी ने 3,50,000 वर्ग मीटर से अधिक भूमि के घोटाले के मामले में की कई जगहों पर छापेमारी, करोड़ों की नगदी और समाप्ति जब्त की।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: 12 वर्षीय लड़के को अपहरण कर ₹50000 की फिरौती मांगने वाले एक महिला सहित तीन आरोपी अरेस्ट 

Ajit Sinha

अमेजॉन के माल को लेकर जा रहे छोटा हाथी टेंपो को लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 3 को लगी गोली।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!