Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश दिल्ली नई दिल्ली

बुलेट सवार मनचले कर रहे थे पीछा, US में पढ़ रही छात्रा की एक्सीडेंट में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

नई दिल्ली:यूपी के बुलंदशहर में एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली ये छात्रा अपने चाचा के साथ जा रही थी ,तभी उनकी स्कूटी बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. हालांकि, बताया जा रहा है कि ये कोई आम सड़क हादसा नहीं है.गौतमबुद्ध नगर के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी एक होनहार छात्रा थीं. वो स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बॉब्सन में पढ़ाई कर रही थीं. हाल ही में वो छुट्टियों में घर आई हुई थीं. जब ये हादसा हुआ तब सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक पर मामा के घर औरंगाबाद जा रही थीं.

सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरांगबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया. कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी छात्रा पर कमेंट पास करते. इतना ही नहीं, ये सिरफिरा चलते-चलते स्टंट भी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और बुलेट की टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई. बाइक गिर गई और सुदीक्षा घायल हो गईं. सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Related posts

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कुख्यात और खूंखार अपराधी नसीम @भुक्कड़ को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

गणतंत्र दिवस -2025 के पावन अवसर पर दिल्ली पुलिस के 20 अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए पदक प्रदान किए गए।

Ajit Sinha

पराली जलनी बंद हो गई  और साफ हो गई दिल्ली की हवा: अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!