Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: तेज रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी जोरदार टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर, चालक गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है , जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।  ताजा मामला फरीदाबाद बाईपास रोड स्थित जाजरू  गांव के पास का है जहां पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे मां – बेटे को पीछे से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस के चलते मां की मौके पर ही मौत हो गई और बेटे को गंभीर चोट आई हैं जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबर के मुताबिक आज सुबह के वक़्त एक बाइक पर सवार होकर मां -बेटा दिल्ली की तरफ से आज अपने गांव बहादुर पुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही ये लोग बाईपास रोड स्थित गांव जाजरू के निकट पहुंचे तो पीछे की तरफ से आ रहे बंद बॉडी के कंटेनर ने उसकी बाइक में जोरदार  टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। घायल शख्स को उपचार के लिए नजदीक के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और मृत पड़ी महिला की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम कराने के लिए रखवा दिया हैं। पुलिस की माने तो कंटेनर को पकड़ लिया गया और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया हैं। 

Related posts

जन्म दिन के दौरान हुई अनीश उर्फ़ अन्नी की हत्या के मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

पलवल अपराध शाखा की टीम ने आज पवन हत्याकांड के 3 आरोपितों को 24 घंटों के अंदर ही मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया छात्रों और शिक्षकों से संवाद

Ajit Sinha
error: Content is protected !!