Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

ब्रेकिंग न्यूज़: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद सेे बटन दबाकर 941 चालकों व परिचालकों का तबादला किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में कई विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति सफलतापूर्वक लागू होने के बाद आज से परिवहन विभाग में भी यह नीति लागू हो गई है। परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने आज फरीदाबाद सेे बटन दबाकर 941 चालकों व परिचालकों का स्थानांतरण किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज डिपो फरीदाबाद के महाप्रबंधक  राजीव नागपाल और पलवल के महाप्रबंधक  एन.के. गर्ग मौजूद रहे। चंडीगढ़ से विभाग के महानिदेशक  वीरेंद्र दहिया और संयुक्त निदेशक राज्य परिवहन श्रीमती मीनाक्षी राज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।         

परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने बताया कि आज जिन 941 कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला किया गया है, उनमें 565 चालक और 376 परिचालक शामिल हैं। इनमें से 258 चालकों व 198 परिचालकों को प्रथम वरीयता वाला स्टेशन मिला है। मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब चालक व परिचालक इस पॉलिसी के तहत अपनी मनपसंद के स्थानों पर ट्रांसफर करवा सकेंगे। कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में हाथ में बीजेपी के झंडे लेकर मुख्य सड़क पर किसने लगाईं दौड़, और क्यों लगाईं -देखें वीडियो।

Ajit Sinha

उपायुक्त नरेश नरवाल  ने कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर जिला में किए कंटेनमेंट जोन घोषित

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ निकाली ‘साइकिल यात्रा’

Ajit Sinha
error: Content is protected !!