Athrav – Online News Portal
हरियाणा

चंडीगढ़: देश में अगले एक सप्ताह में सभी आवेदकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवा दिए जाएंगे: दलाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़:हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह में सभी आवेदकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवा दिए जाएंगे। इसके अलावा, 31 जुलाई तक एक लाख और आवेदक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म के सत्या पन के बाद एक माह के अंदर उन्हें क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कृषि मंत्री  जे.पी. दलाल ने आज यहां पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव  राजा शेखर वुंड्रू के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही।                

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक लाख में से जिन आवेदकों को क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं दिए गए हैं, उन्हें अगले एक सप्ताह में कार्ड दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक एक सप्ताह के अंदर बुलाई जाए ताकि पशु किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह योजना ऐसे किसानों के लिए शुरू की गई है जो खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं। कई बार पैसों की कमी के कारण किसानों को अपने पशु बेचने पड़ते है। इसी तरह कई बार पशु के बीमार हो जाने पर पैसा न होने की वजह से वे उनका इलाज भी नहीं करवा पाते।         

 दलाल ने कहा कि इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य  सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 शुरू की गई है। इस योजना के ज़रिये किसान लोन लेकर अपने पशुओं की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा और गाय के लिए 40,783 रुपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, सुअर के लिए 16,337 रुपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।      

Related posts

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के चंडीगढ़ पहुंचने पर राज्य पाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया स्वागत।

Ajit Sinha

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राज बब्बर ने तावड़ू की घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की।

Ajit Sinha

रोहतक : लाल किले सहित अनेक ऐतिहासिक इमारतों को प्राइवेट हाथों में बेचकर प्रधानमंत्री देश बचाने की बात करते हैं, सांसद दुष्यंत चौटाला ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!