Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में एक जुलाई से 26 जुलाई 2020 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान अध्यापकों व गैर-शैक्षणिक कार्य से जुड़े कर्मचारियों को स्कूल में आने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद 27 जुलाई 2020 को पुन: केवल अध्यापकों व गैर-शैक्षणिक कार्य से जुड़े कर्मचारियो के लिए ही स्कूल खुलेंगे,विद्यार्थी स्कूल में नहीं आएंगे। लेकिन उस समय परिस्थितियों के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही विद्यार्थियों का स्कूल में आने पर निर्णय लिया जाएगा। 

उन्होंने आगे जानकारी दी कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ यथावत जारी रहेगा। एजूसेट पर प्रसारित होने वाले कक्षावार, विषयवार प्रसारण को अध्यापक और विद्यार्थी डी.टी.एच , केबल टीवी, जिओ टीवी के माध्यम से अपने-अपने घर पर देखेंगे तथा पठन-पाठन प्रक्रिया को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के थ्री-एस(स्टे एट हॉम, स्टडी एट हॉम,स्कूल एट हॉम) मंत्र का पालन करते हुए जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल मुखिया एवं पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त अन्य अधिकारीगण पूर्व की भांति उपरोक्त कार्यक्रम की पर्यवेक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे तथा निदेशालय को प्रस्तुत करते रहेंगे।

Related posts

फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने गणत्रंत दिवस को लेकर शहर भर में सुरक्षा दृष्टिकोण से 3000 पुलिस कर्मियों को किए तैनात

Ajit Sinha

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पलवल में दो थानों का निरिक्षण और सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मिड डे मिल के वर्करों ने आज वेतन बढ़ौतरी को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!