Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर की टीम ने एक शख्स को 112 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गांव साढराणा की ढाणी से शुक्रवार शाम क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर की टीम ने एक शख्स को 112 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव साढराणा के ही रहने वाले कुलदीप उर्फ सुल्ली के रूप में की गई। उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के मुताबिक उसने अपने एक अन्य साथी से पांच हजार रुपये किलो के हिसाब से गांजा खरीदा था। वह पुड़िया बनाकर नशा करने वालों को बेचता था। पिछले 18 महीने से वह इस धंधे से जुड़ा है।

बता दें कि बीते कुछ सालों से यह धंधा तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को ही अलग-अलग इलाकों दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-पांच की टीम ने सेक्टर पांच इलाके से एक युवक को 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव मुडेरा निवासी मेघ सिंह के रूप में की गई। इसी तरह क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 की टीम ने एक शख्स को 400 ग्राम गांजा के साथ सेक्टर-52 इलाके से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी अलामिन के रूप में की गई। क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपित कुलदीप से पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से काम शुरू किया जाएगा। उससे पता किया जाएगा कि नेटवर्क में कितने लोग हैं। कहां-कहां गांजा लाया जाता है। शहर के किन-किन इलाकों में इसे बेचा जाता है।

Related posts

नोएडा ग्रेटर नोएडा हैवी ट्रैफिक से जाम की स्थिति, ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात को सुचारु करने में जुटे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:लड़ाई -झगड़े में अवैध हथियार से फायर करने के सनसनीखेज मामले में सचिन उर्फ मोगा पकड़ा गया।

Ajit Sinha

पीएस कंझावला पुलिस और कुख्यात गैंगेस्टर गौरव के बीच हुई ताबड़तोड़ गोला बारी में पुलिस की दो गोली उसके पैरों में लगी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!