Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली राजस्थान

सैलरी मांगने पर पालतू कुत्तों से कटवाया, रेस्टोरेंट संचालक पर केस दर्ज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
राजस्थान: जोधपुर में रेस्टोरेंट संचालक की दबंगई का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी ने जब सैलरी मांगी तो संचालक ने उसे पालतू कुत्तों से कटवा दिया, जिससे कर्मचारी जख्मी हो गया. जहां एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले शख्स ने अपने ही मालिक के खिलाफ महा मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में पीड़ित शख्स ने बताया कि उसने अपने मालिक से पिछले महीने की सैलरी देने को कहा तो इस पर मालिक ने रेस्टोरेंट में पाले हुए पालतू कुत्तों को बुलाया और कुत्तों से उसको कटवा दिया.

कुत्तों के काटने से कर्मचारी जख्मी हो गया.पीड़ित शख्सने रेस्टोरेंट संचालक पर सैलरी मांगने के बदले पालतू कुत्तों से कटवाने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही पीड़ित शख्स ने सैलरी दिलाने और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान चारण ने बताया कि पीड़ित कल्याण सिंह ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी है. पीड़ित ने बताया है कि वह अपने मालिक से सैलरी की मांग कर रहा था. उस दौरान मालिक ने रेस्टोरेंट में पाले हुए पालतू कुत्तों को बुलाया और उससे पीड़ित शख्स कल्याण सिंह को कटवा दिया जिससे वह जख्मी हो गया. इस संबंध में पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related posts

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में साथी के जेल से रिहा होने का मना रहे थे जश्न, पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक, अपमान जनक और घनघोर भर्त्सना योग्य यह पोस्टर दिखाई पड़ा है-बीजेपी

Ajit Sinha

शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सूरजपुर के परेड ग्राउंड में बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!