Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटव के 14 नए मामले आने से कोरोना मरीज की कुल संख्या अब 133 हो गई हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटव के मामले में जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया हैं, क्यूंकि उनके तक़रीबन प्रयासों को पानी फेरते हुए अचानक शहर में  कोरोना पॉजिटिव के  14 नए मामले सामने आए हैं जो बढ़ कर  कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 133 हो गई हैं, इस कठिन महामारी को रोकना हैं, तो आमजनों को सामाजिक दूरिया अपनाना होगा। और सर सफाई बिल्कुल ध्यान रखना होगा। 

उप -सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 6732 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1685 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है.शेष 5043 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 6599 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 5954 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 5499 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 322 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 133 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 65 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा तीन पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 61 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक चार मरीजो की मौत हो चुकी है।

Related posts

फरीदाबाद: लखन सिंगला हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य नियुक्त

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एकमुश्त निपटान योजना को आगामी 15 जुलाई 2021 तक लागू किया गया है- डा. गरिमा मित्तल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: तिगांव में चौथी ऑल इंडिया ओपन ड्रॉप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बोले विधायक राजेश नागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!