Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 5 करोड़ रुपए की राशि दान दी है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 5 करोड़ रुपए की राशि दान दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष बनाया गया है जिस का उपयोग जरूरतमंद व गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे पेट ना सोना पड़े। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सामर्थ्य अनुसार गरीब लोगों की मदद करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। ऐसे लोगों की मदद के लिए लोग मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में अपनी इच्छा अनुसार धनराशि दान कर सकते हैं। लोग खाद्य सामग्री,फेस मास्क, सैनिटाइजर या अन्य किसी प्रकार से सहयोग करके भी सरकार का सहयोग कर सकते हैं।

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी 30 को आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे

Ajit Sinha

निगम की कथनी और करनी में बहुत फर्क- डॉ. सारिका वर्मा

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: उपभोक्ताओं के ख़राब मीटरों को बदलें – पीसी मीणा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!