Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

फरीदाबाद में सीपी  के. के. राव की मौजूदगी में पुलिस ने सायरन और थालियां बजा कर लोगों ने डॉक्टरों को सलाम किया, देखिए वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे फरीदाबाद में लोग अपने अपने घरों के बालकोनी से सांय पांच बजे थालियां,घंटियां और पुलिस के सायरन बजा कर उन डॉक्टरों और उनकी टीम को प्रोत्साहित किया और उनके होंसलों को एक महा शक्ति प्रदान की। जो देशवासियों को सुरक्षित रख ने के लिए कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। इस खबर में कुछ वीडियो हैं,

जोकि सेक्टर-82 स्थित एक सोसायटी में पुलिस की सायरन बजने के बाद एक साथ हजारों लोगों ने अपने अपने घरों के बालकोनी में खड़े होकर थालियां बजाई। पुलिस कमिश्नर के. के. राव का कहना हैं कि आज पूरा का पूरा फरीदाबाद शहर में लोग अपने- अपने घरों में बंद रहे। इस देश के उन डॉक्टरों को एक शक्ति प्रदान होगी जो कि देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इसी तरह देश के साथ फरीदाबाद में लोगों ने अपना धर्य बना कर अपने-अपने घरों में रहे। इस तरह से देश से कोरोना को डंडे से मार मार देश के साथ साथ फरीदाबाद से भगाएगें।     

Related posts

फरीदाबाद: डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने रेहड़ी -पटरी वालों से अवैध वसूली और रंगदारी मांगने वाले एक बदमाश को धर दबोचा।

Ajit Sinha

हरियाणा: पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्करस वीरवार को टीका लगाया जाएगा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना भाटिया ने “वुमन रिकार्ड्स और ग्लोबल रिकार्ड्स  सेरेमनी” में बनाया एक नया कीर्तिमान

Ajit Sinha
error: Content is protected !!