Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद जिले की रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, नई सीरिज एचआर87जी को वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए खुली बोली,जनता के लिए खोला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ: परिवहन विभाग ने फरीदाबाद जिले की रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, बड़खल की नई सीरिज एचआर87जी को वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए 19 अगस्त 2021 को खुली बोली देने हेतु जनता के लिए खोला , जिसके लिए विभाग की वेबसाईट पर तीन दिन पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस नई एचआर87जी सीरिज में 0007 नम्बर दो लाख 20 हजार रूपये तथा 0009 नम्बर एक लाख 90 हजार रूपये में खुली बोली द्वारा बोलीदाता को दिए गए, जिससे रिजर्व राशि से एक लाख 10 हजार रूपये अधिक राशि विभाग को राजस्व के रूप में प्राप्त हुई। इसी सीरिज में रजिस्ट्रेशन नम्बर 0001, 0002, 0003, 0005 और 0008 सरकार द्वारा निर्धारित रिजर्व राशि पर ही बोलीदाता को दे दिए गए।
 
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, करनाल की एचआर05बीएफ सीरिज में 0003 नम्बर एक लाख 50 हजार, 0007 नम्बर दो लाख 75 हजार, 0013 नम्बर 90 हजार और 0021 नम्बर एक लाख रूपये में बोलीदाता को दिए गए और रजिस्ट्रेशन अथोरिटी, समालखा की सीरिज एचआर60एल में नई रजिस्ट्रेशन में 0003 नम्बर एक लाख 25 हजार, 0005 नम्बर एक लाख 70 हजार, 0007 नम्बर दो लाख 25 हजार और 0009 नम्बर दो लाख 40 हजार रूपये में खुली बोली द्वारा बोलीदाता को दिए गए। इस प्रकार, विभाग को नई सीरिज एचआर87जी में से एक लाख 10 हजार, एचआर05बीएफ में से दो लाख 65 हजार और एचआर60एल में से दो लाख 60 हजार रुपये निर्धारित रिजर्व राशि से अधिक प्राप्त हुए, जिससे राजस्व के रूप में कुल छः लाख 35 हजार रूपये की राशि अधिक प्राप्त हुई है।

Related posts

फरीदाबाद:लोकसभा चुनाव-2019 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर संजय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया , डीसी

Ajit Sinha

डायल 112, ईआरवी गाड़ी के इंचार्ज के साथ मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: दो मोटर साइकिलों पर 4 हमलाबरों ने एक बैंक के सुरक्षा गार्ड को रंजिशन सरेआम मारी गोली, हालात गंभीर।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//oagnihoul.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x