Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

साले ने जीजा के संग मिलकर रची थी बीएमडब्लू (BMW) कार लूट की फर्जी साजिश का किया खुलासा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नोएडा पुलिस ने 14 मार्च की रात सेक्टर-90 से शेयर कारोबारी से लूटी गई बीएमडब्ल्यू कार के मामले में खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, कार मालिक ऋषभ ने खुद अपने जीजा और एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की पूरी साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को कार मालिक ऋषभ, जीजा मुकेश अरोड़ा और दोस्त संदीप मलहोत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, कार मालिक ने हाल में बीएमडब्ल्यू लोन पर लिया था. कार पर 40 लाख का लोन था और कारोबार में नुकसान होने की वजह से वो किश्त नहीं भर पा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर निवासी ऋषभ अरोड़ा सेक्टर-137 स्थित पारस टीरिया सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं. वह शेयर कारोबारी हैं. ऋषभ ने 14 मार्च को पुलिस को सूचित किया कि वो अपनी बीएमडब्ल्यू से एक पार्टी समारोह से घर लौट रहे थे.इस बीच वो सेक्टर-90 के पास सड़क किनारे पेशाब करने लगे. इतनी ही देर में एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और हथियार के बल पर बीएमडब्लयू लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कि तो इस फर्जी लूट का खुलासा हुआ.

Related posts

लूट हुई 50 लाख रुपए की, शिकायत दर्ज कराई 5 लाख रुपए चोरी होने की, ये खुलासा 6 लुटेरें के पकड़े जाने के बाद हुआ।

Ajit Sinha

डकैती व फायरिंग कर दुकान मालिक को जान से मारने की कोशिश के जुर्म में पांच डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सहेली के भाई के एक दोस्त ने नाबालिक लड़की के साथ किया जबरन बलात्कार, पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!