Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी दिल्ली नई दिल्ली

बच्चों में वायरस फैलने की संभावना को रोकने के लिए 31 मार्च तक एहतियातन स्कूलों के बंद करने के निर्देश: मनीष सिसोदिया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली सरकार हर स्तर पर सतर्कता बरतनी और तेज कर दी है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस खतरनाक बीमारी के मद्देनजर दिल्ली में सभी प्राथमिक (प्राइमरी) स्कूलों को बंद करने का दिशा-निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत सभी सरकारी, एडेड, प्राइवेट, एमसीडी और एनडीएमसी के प्राथमिक स्कूल आगामी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। उप-मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर लोगों से यह जानकारी साझा की है।

उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे बच्चों में कोरोना वायरस के फैलने की संभावना को रोकने के लिए एहतियातके तौर पर दिल्ली सरकार ने सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। उप-मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों के बंद करने की अधिसूचना जारी कर दिया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में अभी एक मामला सामने आया है। लिहाजा,दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने को लेकर कमर कस ली है.इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सभी महत्वपूर्ण विभागों को टास्क फोर्स का सदस्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। सरकार की तरफ से लोगों को विभिन्न माध्यमों के जरिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग इस खतरनाक वायरस से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बच सकें। इसके अलावा सरकार की तरफ से कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं।

Related posts

वास्तविक जीवन की बंटी और बबी गिरफ्तार, बाइक पर सवार होकर महिला के हाथों से छीनी थी मोबाइल फोन।

Ajit Sinha

वजीराबाद में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक बदमाश के पैर लगी गोली

Ajit Sinha

विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष उत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों तथा विदेशों से आये भूतपूर्व छात्र

Ajit Sinha
error: Content is protected !!