Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो स्वास्थ्य

सीएमओ ने सर्वोदय अस्पताल को दिया नोटिस, शख्स की हुई मौत को संभावित करोना वायरस बताया था, सुनिए वीडियो में।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:सीएमओ ने मंगलवार के दोपहर बाद एक शख्स की सर्वोदय अस्पताल में ईलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी को संभा वित करोना वायरस से ग्रस्त बताया था.सर्वोदय अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग से कंफर्म करने के बाद मीडिया में देना चाहिए.इस तरह से किसी भी मरीज को संभावित करोना वायरस का मरीज बताना गलत हैं. जांच के बाद सरकार अक्सर इस बात की घोषणा करती हैं. जबकि मरीज की मौत मंगलवार को हुई थी पर उनके पास मरने वाले शख्स का सैंपल आज बुधवार दोपहर के बाद मिली हैं,को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया हैं की रिपोर्ट अगले 24 घंटों में आ जाएगी। इस कारण से सर्वोदय अस्पताल को आज नोटिस दिया गया हैं का जवाब अगले तीन दिनों में सर्वोदय अस्पताल को देना हैं। आप स्वंय इस बारे में डिप्टी सीएमओ राम भगत को इस खबर में प्रकाशित वीडियो में उन्ही के जुबानी सुन सकते हैं और नोटिस की कॉपी को आप स्वंय पढ़ सकतें हैं। 

दरअसल में सर्वोदय अस्पताल,सेक्टर-8 में भर्ती 49 वर्षीय एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शख्स को सोमवार को बुखार, खांसी ,मधु मेह और निमोनिया के चलते भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस एवं स्वाइन फ्लू में भी यह सब लक्षण पाए जाते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई है या स्वाइन फ्लू के चलते। सही स्थिति जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। जानकारी के अनुसार जिले के 49 साल के एक शख्स को रविवार के दिन सेक्टर-19 स्थित सर्वोदय अस्पताल में बुखार व तेज खांसी की समस्या के चलते दाखिल कराया गया था। एक्सरे जांच में मरीज में निमोनिया की भी पुष्टि हुई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सही ऑक्सीजन लेवल न बन पाने के चलते मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। मरीज की हालत में जब सुधार नहीं हुआ, तो उसके बाद मरीज को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 शिफ्ट किया गया। स्वाइन फ्लू व कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों के चलते मरीज को अन्य मरीजों से अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया । बेहतर इलाज के बाद भी जब मरीज को कोई आराम नहीं पड़ा,तो परिजनों को दिल्ली के अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी गई, साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। इस दौरान ही मरीज की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।  

इस प्रकरण में डिप्टी सीएमओ राम भगत का कहना हैं कि सर्वोदय अस्पताल को आज नोटिस दिया गया हैं। क्योंकि करोना वायरस का कोई मरीज हैं, को स्वास्थ्य विभाग कंफर्म करता हैं वो लोग भी तभी घोषणा करते हैं जब जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आता हैं पर जिस शख्स की सर्वोदय अस्पताल में  मौत हुई हैं वह शख्स फरीदाबाद का निवासी हैं। वह विदेश से नहीं आया हैं। अभी तक जिले में विदेश से कुल 25 लोग आए हैं। जिनमें 19 लोग चाइना ,3 इटली,1 बांग्लादेश,1 ऑस्टेलिया व एक अन्य देश से आए हैं। उनका कहना हैं कि सर्वोदय अस्पताल में मंगलवार को जिस शख्स की मौत हुई थी का सैंपल आज बुधवार को तक़रीबन 12 बजे आई हैं। जिसे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में जांच के लिए भेज दिया गया हैं। इस बात को मीडिया में सर्वोदय अस्पताल प्रशासन को देना गलत हैं इस लिए आज उन्हें नोटिस दिया गया हैं का जवाब अगले तीन दिनों में सर्वोदय अस्पताल प्रशासन को देना हैं।   

Related posts

फरीदाबाद के छांयसा में बनाए जा रहे अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिले इसी वर्ष से शुरू होंगे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : नवनियुक्त डीसी अतुल द्विवेदी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:सेना भर्ती रैली आठ फरवरी से 10 मार्च तक : यशपाल यादव  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!