Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश विशेष

बच्चों को बंधक बनाने वाले दंपति की अनाथ बच्ची की आईजी ने कराई 1 लाख की एफडी , इस बच्ची को आईपीएस बनाऊंगा

उत्तरप्रदेश: फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाले दंपति की एक साल की अनाथ बच्ची के नाम कानपुर के आईजी  मोहित अग्रवाल ने एक लाख रूपए की सावधि जमा (एफडी) कराई है. फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करथिया में 30 जनवरी की रात बेटी की बर्थडे पार्टी के नाम पर 23 बच्चों को अपने घर बुलाकर तहखाने में 12 घंटों तक बंधक बनाकर रखने वाले अपहरणकर्ता सुभाष को पुलिस ने मार गिराया था और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला था. 
 
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुभाष की पत्नी रूबी को भी पीटा था, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी. सुभाष और रूबी की मौत के बाद उनकी एक साल की बेटी गौरी की देखभाल की जिम्मेदारी कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने उठा ली थी.अग्रवाल ने सोमवार को ‘भाषा’ से कहा, ”प्रदेश सरकार ने फर्रुखाबाद में बच्चों को छुड़ाने वाली पुलिस टीम को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी, जिसमें से एक लाख रुपये मुझे भी मिले थे. मैंने उस धनराशि की एफडी  उस बच्ची गौरी के नाम बनाकर उसकी देखभाल करने वाली फर्रुखाबाद की महिला पुलिसकर्मी रजनी को दे दी है.



इसके अलावा मैं बच्ची के दैनिक खर्चे भी उठा रहा हूं.”उन्होंने कहा, ”मेरा सपना है कि यह बच्ची बड़ी होकर मेरी तरह आईपीएस अधिकारी बने और इसके लिए जीवन भर मैं इस बच्ची का खर्चा उठाऊंगा.” अग्रवाल ने कहा, ”गौरी को गोद लेने के लिये बंगलौर, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से निसंतान दंपत्ति फर्रुखाबाद के जिला प्रोबेशन अधिकारी से पूछताछ कर रहें हैं, मीडिया में ख़बरें आने के बाद अमेरिका और लंदन से भी बच्ची को गोद लेने के लिए लोग फोन कर रहे है.”

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी ने कमीशन की राजनीति को मिशन की राजनीति बनाया, स्वार्थ की राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया-नड्डा 

Ajit Sinha

विगत 24 वर्षों से चल रहे सद्भावना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़ : आज तड़के करीब 4 बजे भीषण सड़क हादसे में गई 6 दोस्तों की जान।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!