Athrav – Online News Portal
अपराध उत्तर प्रदेश

हाईकोर्ट के एडवोकेट की बेटी की गोली मारकर हत्‍या, सिरफिरे ने खुद को भी उड़ाया

प्रयागराज: उत्‍तरप्रदेश के प्रयागराज जनपद से सनसनी खबर आई है। यहां के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में एक सिरफिरे शख्स  ने हाईकोर्ट के एडवोकेट की बेटी की गोली मारकर हत्‍या कर दी और शख्स ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्‍या और आत्‍महत्‍या का क्‍या कारण है, यह सब पुलिस  जांच के बाद बता पाएगी। पुलिस ने शवों के साथ घटना स्थल से एक तमंचे को कब्‍जे में ले लिया। 
 
शनिवार की दोपहर तक़रीबन  तीन बजे झूंसी के हवेलिया में चहल-पहल थी। अचानक सड़क पर तमंचे से गोली चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। एक के बाद एक करके दो गोली चली। लोगों ने देखा तो सड़क पर एक शख्स  व लड़की  तड़प रहे हैं । कुछ ही देर के बाद  वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास करती, दोनों ने मौके पर ही दम ताेड़ चुके थे।



लोगों की मानें तो सौम्या नाम की लड़की के माथे पर गोली मारने के बाद झूंसी के हवेलिया निवासी बाबू नामक शख्स  ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली है। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सौम्या मनोज तिवारी एडवोकेट हाईकोर्ट निवासी आरके पुरम की बेटी बताई जा रही है। वहीं, हवेलिया निवासी बाबू प्रापर्टी डीलर के यहां काम करता था। सौम्‍या कोचिंग के लिए निकली थी।  सूचना पर झूंसी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। दोनों के शवों के साथ वहां पड़े एक तमंचे को भी पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिया है। कुछ ही देर बाद पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

Related posts

फरीदाबाद: चेतन हत्या कांड में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने तीन आरोपितों धर दबोचा, पूछताछ जारी..

Ajit Sinha

गर्दन काट कर एक- एक करके तीन लोगों की हत्या करने व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाला सीरियल किलर अरेस्ट। 

Ajit Sinha

स्वयंभू मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ देशद्रोह और अलगाववाद के तहत पुलिस स्टेशन भोंडसी में केस दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!