Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

नकली इनकम टेक्स अधिकारी व लैप्स पॉलिसी के पैसे दिलाने के नाम पर 49 लाख ठगने के वाले 4 ठगों को किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच साइबर सेल ने नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर व लोगों को उनकी लैप्स पॉलिसी का पैसा दिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए ठगों को पुलिस ने  मुकदमा नंबर28, दिनांक 15 जनवरी 2020, भारतीय दंड सहिंता की धारा 406, 419, 420,467, 468, 471, 120बी,थाना डबुआ कालोनी,फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त मोबाईल फोन, भिन्न बैंको के डेबिट कार्ड व करीबन 3 लाख रूपए बरामद किए है।

पुलिस के मुताबिक पीडिता मोली राय निवासी सैनिक कालोनी, फरीदाबाद से  करीबन 49 लाख रूपये की ठगी के मामले में डबुआ कालोनी थाने एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस की आगे कार्रवाई की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच , साइबर सेल को सौपी गई थी। वाकायदा इस किए एक विशेष  टीम गठित की गई थी। पुलिस की माने तो जब उनकी टीम ने जांच शुरू की तो चार लोगों के नाम सामने आए थे जिसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो इन चारों लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गए इन आरोपियों के नाम  बुध सिंह उर्फ रोहन निवासी प्लाट नंबर- 4, गली नंबर -17, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, उत्तम नगर द्वारिका दिल्ली हाल प्लाट नंबर 83/84 गली नंबर 9 भगवती गार्डन एक्सटेंशन उत्तम नगर, द्वारिका दिल्ली, सन्दीप कुमार निवासी गांव सांपला नजदीक प्ब्प्ब्प् बैंक थाना सांपला जिला रोहतक हाल सी 1, ओम विहार, रामनगर, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, दिल्ली, सचिन निवासी मकान नंबर सी 18/7 अजय इन्कलेव, तिलक नगर, दिल्ली व सरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 सत्ती वाली गली, खेडी सांपला, जिला रोहतक बताया। 



पुलिस के अनुसार ऐसे करते थे ठगीः-आरोपियों से पूछताछ मे सामने आया कि वे इंश्योरेंस कम्पनियो मे काम कर रहे व्यक्तियो से किसी तरह लोगो का डाटा ले लेते थे,जिसकी पॉलिसी किसी कारण से बंद हो गई हो या उपभोक्ता ने पैसे भरने बंद कर दिए हो या किसी ने अपने पेंडिग डयूस लेने बारे किसी कम्पनी मे आवेदन किया हो। आरोपी उन लोगो से इंश्योरेंस कम्पनी के कर्मचारी बनकर फोन  करते थे और उनको उनका पैसा व उस पर ज्यादा इन्टरेंस्ट दिलाने का झांसा देकर, नई पॉलिसी कराने के नाम पर अपने अकांउटो मे पैसा डलवा लेते थे। उसके कुछ दिन बाद वो उस उपभोक्ता  के पास इन्कम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बन उनके उपर रेंड की धमकी देकर पैसे अपने अकांउटो मे डलवाते थे। बाकयादा आरोपी फर्जी इन्कम टैक्स का आई. कार्ड व नोटिस का फर्जी लेटर लोगो को डराने के लिए उनके पास भेजते थे। इसी तरह उन्होने पीडित मोनी राय निवासी सैनिक कालोनी, फरीदाबाद से भी तकरीबन 49 लाख रूपये ठग लिए थे। 

Related posts

भारत में ईलाज कराने आए एक विदेशी नागरिक की टैक्सी चालक व उसके दो साथियों ने की पीट -पीट कर हत्या, अरेस्ट  

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जिले के सबसे बड़े सिविल हॉस्पिटल से बच्चा चोरी होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं, सीसीटीवी में कैद।

Ajit Sinha

स्टार नाइट में गायक मिलिंद गाबा ने जमाया रंग

Ajit Sinha
error: Content is protected !!