Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो हरियाणा

पलवल के सी बर्ड कंपनी जोकि टाटा की हैं, में भयंकर आग लग गई, लगी आग में करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक, देखिए वीडियो।    

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:पलवल के गांव औरगांबाद स्थित सी बर्ड कंपनी जोकि टाटा कंपनी की हैं में बीती रात करीब एक बजे अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतना ज्यादा भयंकर था कि जिसका पता लगी आग का वीडियो देख कर लगाया जा सकता हैं। इस आग पर दमकल की 20 गाड़ियों की सहायता से कर्मियों ने कई घंटों के भारी मशक्कत के बाद काबू पाया । इस आग में लगभग करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। 

मुंडकटी थाना प्रभारी रमेश सिंह का कहना हैं कि आज रात तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि गांव औरंगाबाद स्थित सी बर्ड कंपनी (टाटा मोटर्स) में भयं कर आग लग गई हैं, के बाद उन्होनें तुरंत इस आग सूचना फायर बिग्रेड को दी। इसके साथ ही वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और कंपनी के अंदर तक़रीबन 40 मजदूर कार्य रहे थे को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। उनका कहना हैं कि इसके बाद आग बड़ी तेजी के साथ उग्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद फरीदाबाद , पलवल , गुरुग्राम से तक़रीबन 20 फायर बिग्रेड के गाड़ियों को बुलाया गया और  



तक़रीबन साढ़े तीन घंटों के भारी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों  ने लगी आग को काबू पा लिया। हालांकि बची हुई आग को अभी भी बुझाया जा रहा हैं। उनका कहना हैं कि इस बीच इस घटना की सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी। के बाद मौके पर एसीपी विवेक चौधरी भी पहुंच गए। उनका कहना हैं कि आग लगने का कारण शुरूआती दौड़ में शार्ट सर्किट बताया गया हैं। 

Related posts

हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश व जिला स्तर पर नियुक्तियां की हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

हरियाणा पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी मीटिंग,केजरीवाल से हरियाणा में आने के लिए समय मांगा: डॉ. सुशील गुप्ता

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:कांग्रेस ने घोषणापत्र की 7 गारंटी की रिलीज, जल्द आएगा पूरा घोषणापत्र

Ajit Sinha
error: Content is protected !!