Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

क्राइम ब्रांच ने एक हथियार सप्लायर को 12 पिस्तौल और 24 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने आज एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर ,उसके पास से 12 पिस्तौल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए हथियार सप्लायर के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। 

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि जलेबी चौक,सुलतान पूरी दिल्ली के पास एक शख्स भारी तादाद में हथियार का एक खेप लेकर आने वाला हैं।



इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और उस टीम को हथियार सप्लायर को पकड़ने के लिए भेज दिया। वहां पहुंच कर उनकी टीम ने उस सप्लायर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाला शख्स आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही वह शख्स उनके नजदीक आया तो उसे उनकी टीम ने चारों तरफ से घेर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 12 पिस्तौल व 25 जिन्दा कारतूस मिले जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल निवासी मेरठ,उत्तरप्रदेश बताया।    

Related posts

विपक्ष के नेता राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ वाले दिन यात्रियों की जान बचाने वाले कुली भाइयों के बीच पहुंचे।

Ajit Sinha

मासूम बच्ची गलत नीयत से जंगल की तरफ ले जा रहे, बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ गोली लगाने से बदमाश घायल

Ajit Sinha

बिग ब्रेकिंग: हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोरी के मामले में एक एचसीएस अधिकारी (एसडीएम) को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!