Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डीसीपी डा. अंशु सिंगला और एनआईटी डीसीपी अर्पित जैन की पहल पर पुलिस ने जरूरत मंद लोगों को गर्म कपडे वितरित किए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीसीपी (मुख्यालय) श्रीमती डा. अंशु सिंगला और एनआईटी डीसीपी अर्पित जैन की पहल पर आज फरीदाबाद पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को गर्म कपडे वितरित किए हैं। इस बेहतरीन कार्य के लिए डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत अत्री ने डीसीपी श्रीमती अंशु सिंगला व अर्पित जैन को अवार्ड देकर सम्मानित किया है। 

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अंशु सिंगला ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 एवं महिला पुलिस थाने में खाली बॉक्स रखवाएं गए थे,ताकि कोई भी पुलिसकर्मी सही कंडीशन के पुराने कपड़े जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए बॉक्स में डाल दे.जिस पर काफी संख्या में लोगों ने हजारों गर्म कपड़े भेंट किए. इकट्ठा किए गए गर्म कपड़ों को सेक्टर 30, बीपीटीपी, बडोली, पहलादपुर एरिया की झुग्गियों मे एवं सड़कों पर विकलांग एवं जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए है।



श्रीमती अंशु सिंगला की माने तो गर्म कपड़ों को बुजुर्ग महिलाओं,पुरुषों, बच्चों, विकलांग लोगों को वितरित किए गए हैं। उनका कहना हैं कि फरीदाबाद पुलिस कर्मियों से काफी सहयोग मिला है, जोकि सराहनीय है। हजारों की संख्या में कपड़े इकट्ठे हुए थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी (मुख्यालय) श्रीमती अंशु सिंगला एवं अर्पित जैन की पहल पर किए गए सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत अत्री ने उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया है।

Related posts

फरीदाबाद:महिला की हत्या कर सेक्टर -7 इलाके में पार्क के पास फेका, पहचान करने वाले को पुलिस देगी 25000 का इनाम।

Ajit Sinha

हुड्डा ने तो मंदिर तोड़ दिया पर भगवान् की मूर्तियों को खुले आसमान के नीचे बारिश के पानी में भींगने के लिए छोड़ दिया, रोष ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड वर्कर्स यूनियन ने राष्ट्र व्यापी हड़ताल का नैतिक समर्थन किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!