Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल का स्थानान्तरण हो जाने पर कर्मचारियों ने उन्हें नववर्ष 2020 की दी शुभकानाएं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल का स्थानान्तरण हो जाने पर नगर निगम के कर्मचारियों ने उनसे भेंट कर के उन्हें नववर्ष 2020 की शुभकामनायें देते हुए छोटे से कार्य काल में उनके द्वारा निगम हित में और फरीदाबाद के हित में किये गये कार्यों की सराहना की। म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश जागलान, महासचिव महेन्द्र चौटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान और संस्थापक महासचिव रतन लाल रोहिल्ला के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने निगमायुक्त को बुक्के देकर सम्मानित किया और उनके सुखमय, शांतिमय और समृद्धिमय भविष्य की कामना की। इधर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के नेताओं के नेतृत्व में भी निगमायुक्त से भेंट कर के उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी।  उल्लेखनीय है कि निग्मायुक्त सोनल गोयल का स्थानान्तरण होने के बाद कल 1 जनवरी को दोपहर बाद उन्होंने निगमायुक्त का कार्यभार छोड़ दिया था।



इस अवसर पर फैडरेशन अध्यक्ष रमेश जागलान व संस्थापक महासचिव और निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने कहा कि निगमायुक्त के द्वारा कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन करते रहने के कारण उनके 108 दिनों के छोटे से कार्यकाल में निगम के कर विभाग ने विधानसभा चुनावों में व्यस्त रहने के बावजूद लगभग 38 करोड़ रूपये की रिकार्ड वसूली की है।  इसके इलावा 16 सितम्बर को निगमायुक्त के द्वारा कार्यभार संभाले जाने के वक्त सफाई कर्मचारियेां के आंदोलन को यूनियन नेताओं से बातचीत करके समाप्त करवाया और उसके बाद स्वयं निरंतरता में फील्ड में दौरा करते रहने, सफाई कर्मचारियों का हौंसला वर्द्धन करते रहने और ईकाग्रीन की नकेल कसने के कारण शहर से कूड़े के ढ़ेरों का उठान और शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करने में सफलता प्राप्त की। बंधवाड़ी प्लांट के कामकाज में भी तेजी लाने का सराहनीय काम सोनल गोयल के द्वारा किया गया।  उन्होंने बताया कि निवर्तमान आयुक्त के द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं  व रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन से तालमेल करके गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करने, पालीथीन का प्रयोग न करने, सिंगल यूज पलास्टिक का बहिष्कार करने के चलाए गए जनजागरण अभियान में सफलता मिली।

Related posts

संत निरंकारी मिशन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शहर के कई हस्तियों ने की शिरकत, 202 यूनिट ब्लड हुए एकत्रित।

Ajit Sinha

बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, बिल्डर ने भोले भाले जनता को लूटने का कार्य किया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: होमगार्ड ने बाइक चालक से चालान ना करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में डीसीपी ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!