Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड कालोनी से एक कार सवार चोर घर के बाहर खड़ी नई मारुति सिआज़ कार के दो पहिए खोल कर हुआ फरार।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बीती रात ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक मकान के बहार खडी एक कार के दो पहिए अज्ञात चोर चोरी करके ले गए।  इस बाबत कार मालिक एक शिकायत ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी में दे दी हैं। पुलिस की माने तो इस केस की इस वक़्त जांच की जा रही हैं। टायर चोर एक कार में सवार होकर, के आते जाते हुए की तस्बीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

ज्योति भूषण श्रीवास्तव का कहना हैं कि वह फ्लेट नंबर -110 ,ब्लॉक बी , सेकंड फ्लोर ,मेन रोड ,ग्रीन फिल्ड कालोनी, फरीदाबाद में रहते हैं। रात के वक़्त वह अपनी नई सिआज़ कार अपने घर के बहार खड़ी की थी। आज प्रात तक़रीबन साढ़े पांच बजे उनका कार साफ़ करने वाला शख्स आया तो उसने देखा कि उनकी गाडी का दो पहिया  गायब हैं और उनकी गाडी इस वक़्त इट के ऊपर खड़ी हैं। फिर उसने उन्हें पहिया चोरी होने की बातें बताई। उनका कहना हैं कि इसके बाद वह अपने कार के पास आकर देखा तो बाकई में उनकी कार के दो पहिए गायब थे। 



इसके बाद उन्होनें इस घटना की सूचना नजदीक के पुलिस चौकी ,ग्रीन फिल्ड कालोनी को दी जिन्होनें मौका मुआयना किया। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें एक कार आता हुआ दिखाई दिया और उनकी कार के साथ में अपनी कार लगा कर मेरी कार के दो पहिए खोल लिया और उसे अपने कार में  डाल कर, फिर  तेज गति से भागता हुआ दिखाई दिया। उनका कहना हैं कि दोनों पहिए की  चोरी होने की शिकायत  पुलिस को दे दी हैं।  

Related posts

फरीदाबाद : संत कबीर के जीवनवृत पर दिखाई जाएगी डाकूमैंट्री, जितेंद्र दहिया।

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड कालोनी आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने केंद्रीय राज्य मंत्री एंव भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

Ajit Sinha

पहले कॉलोनी के निवासियों की भलाई के लिए ग्रीन फील्ड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सर्वप्रथम ध्यान देंगे-कोर्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!