Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तेज रफ्तार प्राइवेट बस का टायर फट जाने से भीषण हादसा- 4 की मौत 50 से ज्यादा घायल

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार प्राइवेट डबल डेकर बस का टायर फट जाने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा टायर फटने के बाद बस पलट गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय एक और बस टकरा गई उसमें भी 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे में 60 से ज्यादा घायलों में से 35 की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है.


ये हादसा तिर्वा कोतवाली के फगुवा भट्टा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर देर रात करीब 10 बजे के आस पास हुआ. हादसे में क्षतिग्रस्त प्राइवेट डबल डेकर बस जयपुर से बिहार जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई और कई मीटर तक घिसटती रही.हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए जिले के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कालेज तक पहुचाया.घायलों का हाल जानने पहुचे डीएम कन्नौज ने बताया कि हादसे में 4 कई मौत हुई है जबकि 35 यात्री घायल हुए है घायलों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है.

Related posts

लखनऊ के वजीरपुर हसन रोड पर अचानक 5 मंजिला ईमारत अचानक भरभरा कर गिरी , 3 की मौत, बचाव कार्य जारी।

Ajit Sinha

मथुरा : यमुना नदी में 28 किलों 500 ग्राम व 5 किलों के पत्थर तैरतें हुए देखें गए लोगों ने इसे बताया चमत्कार ,पूजा अर्चना की।

Ajit Sinha

फिल्म सिटी प्रदेश में प्रतिभाओ के सपनों को साकार करेगी, कलाकारों को घर बैठे रोजगार और प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा: राजू श्रीवास्तव

Ajit Sinha
error: Content is protected !!