Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन वीडियो

 ससुराल वालों ने मांगा दहेज तो इस एक्ट्रेस ने चला दी गोली, सोशल मीडिया पर छाया हुआ है वीडियो

नई दिल्ली: शादी के दौरान अक्सर लड़के वाले लड़की के परिवार से दहेज मांगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार वे दहेज की लालच में आकर या तो शादियां तोड़ देते हैं या फिर लड़की को प्रताड़ित करते हैं. लेकिन हाल ही में दहेज को लेकर एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दहेज मांगने पर एक्ट्रेस का अलग ही रूप देखने को मिलता है. यहां तक कि जैसे ही लड़के वाले दहेज की मांग करते हैं तो लड़की गुस्से में आकर गोली चला देती है. यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और भोजुपरी सुपरस्टार निरहुआ का है, जिसने हर जगह धमाल मचा रखा है. भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ की अगली फिल्म ‘लव दहेज’ है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह धमाकेदार वीडियो उनके अपकमिंग सॉन्ग ‘लव दहेज’ का है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है मानो फिल्म में आम्रपाली दुबे का दबंग किरदार देखने को मिलेगा. वीडियो में जैसे ही उनके ससुराल वाले दहेज की मांग रखते हैं और दहेज के लिए धमकी देते हैं वैसे ही यह बातें सुनकर आम्रपाली दुबे गोलियां चला देती हैं. इसके अलावा आम्रपाली दुबे ने कहा, “लव मैरिज में दहेज कैसा?” वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के किरदार के लिए फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं, साथ ही उनके इस कॉन्सेप्ट को भी खूब पसंद कर रहे हैं.



बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ स्टारर ‘लव दहेज’ का ऑडियो रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग के लीरिक्स जहां आजाद सिंह ने दिये हैं तो वहीं इसे विनय विनायक ने कंपोज किया है. आम्रपाली दुबे ने साल 2014 मं निरहुआ रिक्शावाला फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की थी. इस फिल्म के बाद से ही निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में सबसे हिट जोड़ी माना जाता है. अभी तक उन्होंने अपने करियर में कुल 25 फिल्में की हैं जो ज्यादातर हिट रही हैं.

Related posts

नई दिल्ली : रिलीज हुई 69 अपोजिट एटरैक्ट वेब सीरीज ,6 साल तक चलने वाला 1200 एपिसोड की है यह सीरीज,क्या जरूर पढ़े।

Ajit Sinha

दिल्ली के उपराज्यपाल ने राज्य की आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है-बीजेपी

Ajit Sinha

आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में हर किसी को तोरबाज़ देखनी चाहिए : राज सिंह अरोड़ा 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!