Athrav – Online News Portal
कश्मीर जम्मू दिल्ली नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर: सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड से हमला, 18  घायल

हमला सोपोर में होटल प्लाजा के पास हुआ.हमला शाम लगभग 4.15 बजे हुआ.सीआईपीएफ  के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. खबर को लेकर और जानकारी का इंतजार है. बता दें जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी आतंकी सक्रिय हैं.दिवाली से एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को भी श्रीनगर में सीआईपीएफ  जवानों पर आतंकी ग्रेनेड से हमलाकर फरार हो गए थे.इस हमले में 18 से अधिक लोगों घायल होने की खबर हैं। 



26 अक्टूबर को आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में सीआईपीएफ  जवानों को निशाना बनाया था.वहीं 24 अक्टूबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. आतंकियों ने कुलगाम स्थित CRPF कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में सीआईपीएफ  का एक जवान घायल हो गया था.इस हमले में 18 से अधिक लोगों घायल होने की खबर हैं। 

Related posts

दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक, एलजी और गृह मंत्रालय की ओर से नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम- सीएम

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से पदमुक्त कर दिया।

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार की दिल्लीवासियों को सौगात: सरकार दिल्ली में तैयार करवा रही है 11 नए अस्पताल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!