Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

डीजीपी,मनोज यादव ने प्रदेश के नागरिकों,पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रोशनी के पर्व ’दीपावली’ की बधाई दी। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव ने प्रदेश के नागरिकों व हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रोशनी के पर्व ’दीपावली’ की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुखसमृद्धि की कामना की है। आज यहां जारी एक संदेश में यादव ने कहा कि रोशनी का त्यौहार दिवाली शांति, प्रगति और समृद्धि का प्रतीक है जो हमें समाज के सभी वर्गों के साथ अपनी खुशी साझा करने के हमारे कर्तव्य की याद दिलाता है। 



उन्होंने लोगों से इको-फ्रेंडली और ग्रीन दिवाली मनाने का आग्रह करते हुए कहा कि वे संबंधित प्राधिकरण के दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए रोशनी के उत्सव को मनाएं।प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए, डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि वे दिवाली के दिन और अधिक मेहनत व समर्पण भाव के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि रौशनी के इस पर्व को सभी के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।

Related posts

फरीदाबाद: कांग्रेस सरकार बनाएगी गुड़गांव से फरीदाबाद की मेट्रो लाइन, पलवल तक पहुंचेगी मेट्रो- हुड्डा

Ajit Sinha

फरीदाबाद :सरकारी स्कूल एनएच – 3 की एन.एस.एस. द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्त एकत्रित की गई ।

Ajit Sinha

हत्या और हत्या की कोशिश के मामले में 10000 के इनामी बदमाश को पलवल अपराध शाखा की टीम ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!