Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, 3 माह में पकडे 472 नशा तस्कर करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ: हरियाणा पुलिस द्वारा बीते तीन माह की अवधि के दौरान एक विशेष अभियान के तहत अकेले फतेहाबाद जिले से एनडीपीएस एक्ट मे तहत 166 मामले दर्ज कर 254 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने काबू किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में करोड़ों रूपए का मादक पदार्थ भी जब्त किया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 1 जून से 31 अगस्त तक 7.160 किलो ग्राम अफीम, 426. 230 किलो ग्राम चूरा पोस्त,1 किलो 646 ग्राम हेरोइन,15 किलो 710 ग्राम गांजा,2.20 ग्राम समैक, 1,05,515 हजार नशीली गोलियां तथा 36 बोतल नशीली सिरप बरामद की हैं।
इसके अतिरिक्त, अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ 214 केस दर्ज कर 218 लोगों को गिरफतार किया है। पकडे गए आरोपियों से 15704 बोतल अवैध शराब व 140 लीटर लाहन बरामद कर 57 व्हीकल भी जब्त किए हैं। पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव के निर्देशों की अनुपालना करते हुए, फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिला में मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला एसपी विजय प्रताप सिंह द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्ति अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है। नशा तस्कर फतेहाबाद जिला को छोड़ने पर विवश हुए है। पुलिस द्वारा जहां नशे के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वही आमजन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।



यादव ने नशे की रोकथाम हेतु किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक व उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए आमजन से आह्वान किया कि वे प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री व खपत से संबधित जानकारी निडर होकर पुलिस से साझा करे ताकि नशे जैसी बुराई को समाप्त कर पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होने सभी पुलिस आयुक्तों व जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबधित एरिया में नशे की रोकथाम के लिए कडी कार्रवाई अमल में लाए।

Related posts

फरीदाबाद: साइबर थाना पुलिस टीम ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 3 आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha

डीजीपी ने  राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Ajit Sinha

प्रदेश का राज्यव्यापी नशा विरोधी अभियान पहुंचा 12.50 लाख लोगों तक:’नशा मुक्त भारत’ अभियान में 120 नशा तस्कर अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!