Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

6 पड़ोसियों के साथ मौसम का आनंद ले रहे एक शख्स पर आसमान से बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले के भूपानी थाना इलाके में 6 लोगों के बीच में खड़े होकर बातचीत कर रहे 38 वर्षीय एक व्यक्ति पर आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिड़ाक कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय लल्लन के रूप में हुई है। वह यहां अपने मकान में परिवार के साथ रहता था।
लल्लन मूलरूप से शंकरपुर बलिया यूपी का रहने वाला था और ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली की एक फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी व 4 बच्चे हैं। अचानक हुए इस हादसे से लल्लन का परिवार और कॉलोनी के निवासी स्तब्ध हैं। परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा कि इस तरह भी हादसा हो सकता है। यह घटना भूपानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। घटना के वक्त लल्लन के साथ खड़े एक शख्स ने बताया कि पड़ोस में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। आज सभी मजदूरों की छुट्टी थी। हल्की बूंदाबांदी हो रही थी और ठंडी हवा चल रही थी। सुनहरे मौसम का आंनद लेने के लिए वे घर से निकलकर वे निर्माणाधीन मकान के पास खड़े हो गए। 4 पड़ोसी भी वहीं आ गए। उन्हें वहां खड़े देखकर लल्लन भी पहुंच गया। वे 6 लोग खड़े होकर आपस में हंसी-मजाक और इधर-उधर की बातें करने लगे। लल्लन बीच में खड़ा था।



अचानक आसमान में बिजली कड़कने की आवाजें सुनाई दी। बिजली सीधे बीच में खड़े लल्लन के सिर पर गिरी । उसका चेहरा काला पड़ गया और वह वहीं पर गिर गया । थोड़ी देर तक साथ खड़े अन्य लोगों को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। वे सन्न रह गए। आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घरों से निकल आए। सभी लल्लन को कार में डाल कर जिले के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की माने तो मृतक लल्लन के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: ट्रैकिया पोर्टल और डिजिटल बदलाव से हरियाणा की एफएसएल बनी देश की अग्रणी फॉरेंसिक प्रयोगशाला।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :शहीद-ए -आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,175 यूनिट एकत्रित हुए ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में शामिल चौथा आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!